रांची: झारखंड विधानसभा बजट सत्र के दौरान झारखंड विधानसभा प्रांगण में होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. सत्ता पक्ष के मंत्री और विधायक होली के मूड में नजर आए. एक-दूसरे को गुलाल लगाकर होली का संदेश देते नजर आए.
ढोलक बजाते दिखें CM
विधानसभा प्रांगण में होली मिलन समारोह का रंग तब चला जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन खुद ढोलक थामकर होली के गीत गाते नजर आए, तो वहीं विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो सुर में सुर मिलाते नजर आए. कांग्रेस के विधायक प्रदीप यादव माइक पकड़ कर होली के गीत गाकर शुरों का समा बांध दिया, वहीं, मंत्री और विधायक भी होली मिलन समारोह के मौके पर झाल मजीरा बजाते नजर आए.
इरफान अंसारी ने गाया भीगे चुनर वाली गाना
जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी भी होली के मूड में दिखे. इरफान अंसारी रंग बरसे भीगे चुनर वाली रंग बरसे पर थिरकते नजर आए. इस दौरान विधायक मंत्री एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दिए.
विधानसभा अध्यक्ष ने दी शुभकामनाएं
झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रवींद्रनाथ महतो ने कहा कि होली एक ऐसा त्यौहार होता है, जहां पर लोग एक दूसरे से मिलते हैं. राज्य देश के किसी भी कोने में लोग रहते हैं लेकिन इस होली के त्यौहार में लोग अपनों के साथ अपने घर में होली मनाते हैं. मैं तमाम देशवासियों और राज्यवासियों को होली की ढेर सारी शुभकामनाएं देता हूं.
शिक्षा मंत्री ने बनाया जलेबी, राज्यवासियों को होली मनाने का दिया संदेश
कार्यक्रम के बीच शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो अलग ही अंदाज में दिखे. होली के माहौल में मंत्री का अलग ही रुप देखने को मिला. शिक्षा मंत्री बावर्ची के बीच में गए और खुद जलेबी बनाने लगे. जलेबी को बनाने से लेकर जलेबी को चासनी डुबोते नजर आए.