ETV Bharat / state

इस साल झारखंड के खिलाड़ियों को करना पड़ेगा इंतजार, अगले साल 2 बड़े हॉकी आयोजनों को हरी झंडी - नहीं होगा झारखंड में हॉकी का आयोजन

साल 2020 खेल जगत के लिए परेशानियों का साल है. झारखंड के खिलाड़ियों को इस साल खेलने के इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि राज्य में दिसंबर तक किसी भी खेल आयोजन को लेकर शेड्यूल नहीं बनाया गया है. हालांकि साल 2021 के जनवरी महीने में झारखंड में 2 राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. कोरोना संकट के कारण कई बड़े खेलों का आयोजन रद्द करना पड़ा है.

Hockey will not organized this year in Jharkhand
हॉकी का आयोजन इस साल नहीं
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 6:57 PM IST

रांची: झारखंड के खिलाड़ियों को इस साल खेलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि राज्य में दिसंबर तक किसी भी खेल आयोजन को लेकर शेड्यूल नहीं बनाया गया है. हालांकि साल 2021 के जनवरी महीने में झारखंड में 2 राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इसकी जानकारी हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने दी है.

देखें पूरी खबर

साल 2020 खेल जगत के लिए परेशानियों का साल है. कोरोना संकट के कारण कई बड़े खेलों का आयोजन रद्द करना पड़ा है. कई बड़े खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटक गया है. स्टेडियम का रख-रखाव सही तरीके से नहीं हो रहा है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस बंद हो गया है. इस कोरोना महामारी के कारण खेल जगत पर व्यापक असर पड़ा है, लेकिन एक बार फिर खेल जगत और पूरा भारत आत्मनिर्भर बनने की तैयारी में है और इसी कड़ी में झारखंड में अगले साल जनवरी में हॉकी की दो बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित करने की तैयारी भी है. इसकी जानकारी झारखंड हॉकी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने दी. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी के अध्यक्ष की ओर से झारखंड को हरी झंडी मिल गई है.

राष्ट्रीय स्तर के हॉकी प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

इस मामले को लेकर खेल विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श का दौर जारी है. साथ ही खिलाड़ियों को भी बेहतरीन तरीके से प्रैक्टिस करने की नसीहत दी गई है. हालांकि लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी घरों में बंद है. ऐसे में जितना संभव हो पा रहा है खिलाड़ी अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन खिलाड़ियों के प्रैक्टिस की बात करें तो सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. रांची में अगले साल जनवरी में हॉकी की दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. महिला वर्ग की दोनों प्रतियोगिताएं सब जूनियर जूनियर वर्ग में होंगी. हॉकी इंडिया के स्पेशल जनरल बॉडी की ओर से इसको लेकर हरी झंडी दी गई है. झारखंड को इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी सौंपी गई है. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ,फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह को तमाम तैयारियां साल के अंत तक कर लेने की बात कही है. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी को लेकर झारखंड शुरू से ही तैयार था. जिसे हॉकी झारखंड ने स्वीकार कर लिया है.

और पढ़ें- जमशेदपुरः लाइव पेंटिंग बनाकर केरल के मृत हथिनी को आर्टिस्ट सुमन ने दी श्रद्धांजलि

देशभर की सभी टीमें लेंगी हिस्सा

हॉकी झारखंड बड़े स्तर पर इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा. इसमें देशभर से सभी इकाइयों की टीमें हिस्सा लेगी. तीन हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे और कोविड-19 को देखते हुए अभी से ही तैयारियां मुकम्मल की जा रही है, क्योंकि इतना जल्द यह महामारी हमारा पीछा नहीं छोड़ने वाला है. वहीं, स्टेडियम की मेंटेनेंस की बात करें तो फिलहाल मेंटेनेंस ना के बराबर हो रहा है. देखरेख के अभाव में करोड़ों की लागत से बनाए गए स्टेडियम खराब होने के कगार पर है. इस ओर भी ध्यान देकर जनवरी महीने में प्रतियोगिता आयोजित करने पर लगातार विचार-विमर्श का दौर भी जारी है.

फिलहाल करना पड़ेगा इंतजार

स्टेडियम के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल दिसंबर तक कोई भी प्रतियोगिता झारखंड में शेड्यूल नहीं किया गया है. वहीं, छोटे स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने में भी खेल विभाग और सरकार फिलहाल सक्षम नहीं है.

रांची: झारखंड के खिलाड़ियों को इस साल खेलने के लिए इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि राज्य में दिसंबर तक किसी भी खेल आयोजन को लेकर शेड्यूल नहीं बनाया गया है. हालांकि साल 2021 के जनवरी महीने में झारखंड में 2 राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा. इसकी जानकारी हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने दी है.

देखें पूरी खबर

साल 2020 खेल जगत के लिए परेशानियों का साल है. कोरोना संकट के कारण कई बड़े खेलों का आयोजन रद्द करना पड़ा है. कई बड़े खिलाड़ियों का भविष्य अधर में लटक गया है. स्टेडियम का रख-रखाव सही तरीके से नहीं हो रहा है. राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ियों का प्रैक्टिस बंद हो गया है. इस कोरोना महामारी के कारण खेल जगत पर व्यापक असर पड़ा है, लेकिन एक बार फिर खेल जगत और पूरा भारत आत्मनिर्भर बनने की तैयारी में है और इसी कड़ी में झारखंड में अगले साल जनवरी में हॉकी की दो बड़ी प्रतियोगिताएं आयोजित करने की तैयारी भी है. इसकी जानकारी झारखंड हॉकी के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह ने दी. उन्होंने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान कहा है कि भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष सह फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी के अध्यक्ष की ओर से झारखंड को हरी झंडी मिल गई है.

राष्ट्रीय स्तर के हॉकी प्रतियोगिताएं होंगी आयोजित

इस मामले को लेकर खेल विशेषज्ञों के बीच विचार-विमर्श का दौर जारी है. साथ ही खिलाड़ियों को भी बेहतरीन तरीके से प्रैक्टिस करने की नसीहत दी गई है. हालांकि लॉकडाउन के कारण खिलाड़ी घरों में बंद है. ऐसे में जितना संभव हो पा रहा है खिलाड़ी अपने फिटनेस पर ध्यान दे रहे हैं, लेकिन खिलाड़ियों के प्रैक्टिस की बात करें तो सही तरीके से नहीं हो पा रहा है. रांची में अगले साल जनवरी में हॉकी की दो राष्ट्रीय प्रतियोगिताएं आयोजित होगी. महिला वर्ग की दोनों प्रतियोगिताएं सब जूनियर जूनियर वर्ग में होंगी. हॉकी इंडिया के स्पेशल जनरल बॉडी की ओर से इसको लेकर हरी झंडी दी गई है. झारखंड को इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी सौंपी गई है. भारतीय ओलंपिक संघ के अध्यक्ष ,फेडरेशन ऑफ इंटरनेशनल हॉकी के अध्यक्ष नरेंद्र बत्रा ने हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोलानाथ सिंह को तमाम तैयारियां साल के अंत तक कर लेने की बात कही है. हॉकी झारखंड के अध्यक्ष भोला सिंह ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत के दौरान इसकी जानकारी दी है. उन्होंने कहा है इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी को लेकर झारखंड शुरू से ही तैयार था. जिसे हॉकी झारखंड ने स्वीकार कर लिया है.

और पढ़ें- जमशेदपुरः लाइव पेंटिंग बनाकर केरल के मृत हथिनी को आर्टिस्ट सुमन ने दी श्रद्धांजलि

देशभर की सभी टीमें लेंगी हिस्सा

हॉकी झारखंड बड़े स्तर पर इन प्रतियोगिताओं की मेजबानी करेगा. इसमें देशभर से सभी इकाइयों की टीमें हिस्सा लेगी. तीन हजार से अधिक प्रतिभागी शामिल होंगे और कोविड-19 को देखते हुए अभी से ही तैयारियां मुकम्मल की जा रही है, क्योंकि इतना जल्द यह महामारी हमारा पीछा नहीं छोड़ने वाला है. वहीं, स्टेडियम की मेंटेनेंस की बात करें तो फिलहाल मेंटेनेंस ना के बराबर हो रहा है. देखरेख के अभाव में करोड़ों की लागत से बनाए गए स्टेडियम खराब होने के कगार पर है. इस ओर भी ध्यान देकर जनवरी महीने में प्रतियोगिता आयोजित करने पर लगातार विचार-विमर्श का दौर भी जारी है.

फिलहाल करना पड़ेगा इंतजार

स्टेडियम के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी इंतजार करना पड़ेगा. फिलहाल दिसंबर तक कोई भी प्रतियोगिता झारखंड में शेड्यूल नहीं किया गया है. वहीं, छोटे स्तर की प्रतियोगिता आयोजित करने में भी खेल विभाग और सरकार फिलहाल सक्षम नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.