ETV Bharat / state

झारखंड में मात्र 94 मंदिर ही हिंदू धर्म न्यास बोर्ड में रजिस्टर्ड, सभी बड़े मंदिरों को रजिस्ट्रेशन के लिए नोटिस जारी

झारखंड में अवस्थित मंदिर, मठ, धर्मशाला और चैरिटेबल ट्रस्ट को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. राज्य में मात्र 94 मंदिर ही हिंदू धर्म न्यास बोर्ड में रजिस्टर्ड है.

author img

By

Published : Mar 4, 2021, 5:25 PM IST

hindu religious justice board issued notice to temples for registration in ranch
हिंदू धर्म न्याय बोर्ड

रांची: राज्य में अवस्थित मंदिर, मठ, धर्मशाला और चैरिटेबल ट्रस्ट को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. जिसके अंतर्गत राज्य में संचालित विभिन्न मंदिरों, मठ, धर्मशाला और चैरिटेबल ट्रस्टों को हिंदू धर्म न्यास बोर्ड में पंजीकरण कराने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.

जानकारी देते झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर राममय हुआ सिदगोड़ा, ग्यारह सौ दिए से जगमगाया सूर्य मंदिरमंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड में पंजीकृत नहीं

झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक संजय प्रसाद ने बताया कि राज्य में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां पर श्रद्धालु भारी मात्रा में तो पहुंच रहे हैं, लेकिन वह मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड में पंजीकृत नहीं हो पाए हैं. मंदिरों की जानकारी के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह कदम उठाए गए हैं ताकि सरकार को भी राज्य में चल रहे मंदिर, मठ, धर्मशाला और ट्रस्ट की जानकारी हो सके.


मंदिरों को पंजीकृत करने के लिए दिशा निर्देश

संजय प्रसाद ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि अगर कोई मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है तो श्रद्धालुओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए लोगों के हितों को देखते हुए सभी मंदिरों को पंजीकृत करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था का इंतजाम सरकार की तरफ से भी किया जा सके.

राज्य में 694 मंदिर, मठ, धर्मशाला और चैरिटेबल ट्रस्ट में मात्र 94 मंदिर ही राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड में पंजीकृत हैं, जिस वजह से मंदिर में मिलने वाले दान दक्षिणा का भी हिसाब किताब राज्य सरकार के पास नहीं रह पाता. इसलिए जरूरी है कि सभी मंदिरों का पंजीकरण कराया जाए ताकि राज्य के राजस्व में भी बढ़ावा हो सके.

रांची: राज्य में अवस्थित मंदिर, मठ, धर्मशाला और चैरिटेबल ट्रस्ट को रजिस्ट्रेशन कराने के लिए अब झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड ने नोटिस जारी किया है. जिसके अंतर्गत राज्य में संचालित विभिन्न मंदिरों, मठ, धर्मशाला और चैरिटेबल ट्रस्टों को हिंदू धर्म न्यास बोर्ड में पंजीकरण कराने के लिए दिशा निर्देश दिया गया है.

जानकारी देते झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक
इसे भी पढ़ें- राम मंदिर के प्रथम वर्षगांठ पर राममय हुआ सिदगोड़ा, ग्यारह सौ दिए से जगमगाया सूर्य मंदिरमंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड में पंजीकृत नहीं

झारखंड राज्य हिंदू धार्मिक न्यास बोर्ड के प्रशासक संजय प्रसाद ने बताया कि राज्य में कई ऐसे मंदिर हैं, जहां पर श्रद्धालु भारी मात्रा में तो पहुंच रहे हैं, लेकिन वह मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड में पंजीकृत नहीं हो पाए हैं. मंदिरों की जानकारी के लिए राज्य सरकार की तरफ से यह कदम उठाए गए हैं ताकि सरकार को भी राज्य में चल रहे मंदिर, मठ, धर्मशाला और ट्रस्ट की जानकारी हो सके.


मंदिरों को पंजीकृत करने के लिए दिशा निर्देश

संजय प्रसाद ने बताया कि इसका मुख्य उद्देश्य है कि अगर कोई मंदिर धार्मिक न्यास बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत नहीं है तो श्रद्धालुओं को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ता है, इसलिए लोगों के हितों को देखते हुए सभी मंदिरों को पंजीकृत करने के लिए दिशा निर्देश दिए गए हैं, ताकि श्रद्धालुओं के लिए व्यवस्था का इंतजाम सरकार की तरफ से भी किया जा सके.

राज्य में 694 मंदिर, मठ, धर्मशाला और चैरिटेबल ट्रस्ट में मात्र 94 मंदिर ही राज्य धार्मिक न्यास बोर्ड में पंजीकृत हैं, जिस वजह से मंदिर में मिलने वाले दान दक्षिणा का भी हिसाब किताब राज्य सरकार के पास नहीं रह पाता. इसलिए जरूरी है कि सभी मंदिरों का पंजीकरण कराया जाए ताकि राज्य के राजस्व में भी बढ़ावा हो सके.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.