ETV Bharat / state

रांची: कंटेनमेंट जोन से बाहर हुआ हिंदपीढ़ी, लोगों ने ली राहत की सांस

रांची के हिंदपीढ़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त कर दिया गया है. सोमवार को जिला प्रशासन ने हिंदपीढ़ी के सभी इलाकों से बैरिकेडिंग को हटा लिया है. इसको लेकर स्थानीय लोगों में खुशी का महौल है. 31 मार्च को पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद यहां पहले कर्फ्यू लगाई गई थी और बाद में हिंदपीढ़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था.

hindpidhi free from containment zone in ranchi
हिंदपीढ़ी से हटाया गया बैरिकेडिंग
author img

By

Published : Jun 1, 2020, 6:43 PM IST

रांची: जिले के सबसे प्रभावित इलाका हिंदपीढ़ी अब कंटेनमेंट जोन से बाहर हो चुका है. कंटेनमेंट जोन से मुक्त होने के बाद हिंदपीढ़ी के लोगों ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन ने हिंदपीढ़ी के सभी इलाकों से बैरिकेडिंग हटा दिया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए हिंदपीढ़ी को रांची जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. कंटेनमेंट जोन होने के कारण पूरा हिंदपीढ़ी पिछले दो महीने से सील था. 31 मार्च को झारखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज हिंदपीढ़ी से ही मिला था. जिसके बाद पहले कर्फ्यू लगाई गई और उसके बाद हिंदपीढ़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवाजाही बंद कर दी गयी थी. ऐसे में लंबे समय के बाद कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए जाने के बाद सोमवार को वहां के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.

हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने से पहले लगातार जिला प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर कांटेक्ट स्क्रीनिंग का काम किया गया. साथ ही संभावित कोरोना संक्रमित के लक्षण वाले लोगों की जांच भी की गई. जिसके बाद सभी नेगेटिव निकले. ऐसे में हिंदपीढ़ी के पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करते हुए बैरिकेडिंग को भी हटा दिया गया है. जिसके बाद अन्य इलाकों की तरह वहां भी लोग आवाजाही कर रहे हैं और दिनचर्या सामान्य हो रही है. हालांकि जिला प्रशासन के गाइडलाइन का भी पालन करने पर भी जोर दिया जा रहा है.

और पढ़ें- वित्त मंत्री ने कहा अनलॉक होना समय की मांग, लेकिन पाबंदी है जरूरी

हिंदपीढ़ी के स्थानीय नसीम ने कहा कि पिछले 2 महीने से यहां के लोग बंधन में बंधे हुए थे. जिससे कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था, लेकिन कंटेनमेंट जोन से मुक्त होने के बाद लोगों में खुशी की लहर है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं उसका पालन किया जा रहा है और लोगों को भी पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

रांची: जिले के सबसे प्रभावित इलाका हिंदपीढ़ी अब कंटेनमेंट जोन से बाहर हो चुका है. कंटेनमेंट जोन से मुक्त होने के बाद हिंदपीढ़ी के लोगों ने राहत की सांस ली है. जिला प्रशासन ने हिंदपीढ़ी के सभी इलाकों से बैरिकेडिंग हटा दिया है.

देखें पूरी खबर

कोरोना के बढ़ते प्रसार को रोकने के लिए हिंदपीढ़ी को रांची जिला प्रशासन ने कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया था. कंटेनमेंट जोन होने के कारण पूरा हिंदपीढ़ी पिछले दो महीने से सील था. 31 मार्च को झारखंड में पहला कोरोना पॉजिटिव मरीज हिंदपीढ़ी से ही मिला था. जिसके बाद पहले कर्फ्यू लगाई गई और उसके बाद हिंदपीढ़ी इलाके को कंटेनमेंट जोन घोषित करते हुए आवाजाही बंद कर दी गयी थी. ऐसे में लंबे समय के बाद कंटेनमेंट जोन से मुक्त किए जाने के बाद सोमवार को वहां के स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है.

हिंदपीढ़ी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करने से पहले लगातार जिला प्रशासन की ओर से बड़े पैमाने पर कांटेक्ट स्क्रीनिंग का काम किया गया. साथ ही संभावित कोरोना संक्रमित के लक्षण वाले लोगों की जांच भी की गई. जिसके बाद सभी नेगेटिव निकले. ऐसे में हिंदपीढ़ी के पूरे इलाके को कंटेनमेंट जोन से मुक्त करते हुए बैरिकेडिंग को भी हटा दिया गया है. जिसके बाद अन्य इलाकों की तरह वहां भी लोग आवाजाही कर रहे हैं और दिनचर्या सामान्य हो रही है. हालांकि जिला प्रशासन के गाइडलाइन का भी पालन करने पर भी जोर दिया जा रहा है.

और पढ़ें- वित्त मंत्री ने कहा अनलॉक होना समय की मांग, लेकिन पाबंदी है जरूरी

हिंदपीढ़ी के स्थानीय नसीम ने कहा कि पिछले 2 महीने से यहां के लोग बंधन में बंधे हुए थे. जिससे कई परेशानियों का भी सामना करना पड़ रहा था, लेकिन कंटेनमेंट जोन से मुक्त होने के बाद लोगों में खुशी की लहर है. हालांकि उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी गाइडलाइन जारी किए गए हैं उसका पालन किया जा रहा है और लोगों को भी पालन करने के लिए जागरूक किया जा रहा है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.