रांचीः राजधानी रांची के खेलगांव इलाके में तेज रफ्तार कार रेलिंग तोड़कर डिवाइडर पर चढ़ गई. इस दुर्घटना में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें सवार तीन लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गए. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम तेज बारिश हो रही थी, जिससे विजिबिलिटी काफी कम थी. इसकी वजह से हादसा हुआ.
यह भी पढ़ेंःमौसमः राजधानी समेत कई जिलों में हो रही बारिश, वज्रपात की संभावना
बूटी मोड़ से खेलगांव जाने वाली सड़क पर तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ती हुई फुटपाथ पर चढ़ गई. इस हादसे में कार पर सवार तीन लोग घायल हो गए, जिन्हें पीसीआर की मदद से इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. बता दें कि रांची में शुक्रवार की शाम तेज बारिश हो रही थी, जिससे विजिबिलिटी काफी कम हो गई थी. इसके बावजूद वाहनों की रफ्तार में कोई कमी नहीं आई. इससे खेलगांव जाने वाली सड़क यह हादसा हुआ.
जन जीवन अस्त व्यस्त
रांची के अलग-अलग क्षेत्रों में कई जगहों पर तेज बारिश हुई. बारिश के दौरान कई पेड़ भी गिर गए. वहीं, रात भर हुई बारिश के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. नाले ओवरफ्लो हो गए. इससे कई हादसे भी हुए. लेकिन इन हादसों में कोई गंभीर रूप से घायल नहीं हुआ है.