रांची: झारखंड में आए दिन नाबालिग बच्ची के साथ हो रहे दुष्कर्म की घटना पर हाई कोर्ट ने संज्ञान लिया है. झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने संज्ञान लेते हुए इसे जनहित याचिका में परिवर्तित कर सुनवाई करने का आदेश जारी किया है. उन्होंने मामले में राज्य सरकार को नोटिस जारी कर विस्तृत जवाब 27 नवंबर से पहले पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी.
गढ़वा में 14 वर्षीय नाबालिग बच्ची के साथ हुए दुष्कर्म को लेकर स्थानीय मीडिया में आई खबरों के आधार पर झारखंड हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश डॉ रवि रंजन ने मामले को काफी गंभीरता से लेते हुए इस पर संज्ञान लिया है.
उन्होंने राज्य सरकार को नोटिस जारी कर इस पर 27 नवंबर से पहले विस्तृत जवाब पेश करने को कहा है. मामले की अगली सुनवाई 27 नवंबर को होगी. गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र में 30 अक्टूबर को एक नाबालिग बच्ची के साथ गैंगरेप करने का मामला प्रकाश में आया, बच्ची ने थाने में आवेदन देकर 3 लोगों के विरुद्ध आरोप मामला दर्ज कराया है.
इसे भी पढ़ें:-रांचीः कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस ने निकाला विरोध मार्च, ट्रैक्टर पर सवार होकर विधानसभा पहुंचे जनप्रतिनिधि
क्या है मामला
गढ़वा के खरौंधी थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ सामूहिक दुष्कर्म की घटना हुई थी. पीड़िता ने बताया कि वह खेत में धान की पौध बांध रही थी, इसी बीच 3 लोग आए और जबरन पकड़ लिया और मुंह में ओढ़नी डालकर पहाड़ पर लगभग 500 मीटर ऊपर ले गया और पेड़ के नीचे तीनों ने बारी-बारी से सामूहिक दुष्कर्म किया.
पीड़िता ने बताया कि खेत से लगभग 4:30 बजे उसे उठाया था, जबकि लगभग 5:30 बजे ऊंची पहाड़ी पर पहुंचकर उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म शुरू किया गया. उसके बाद लगभग 11:30 बजे उन लोगों ने उसे टांगकर पहाड़ी के नीचे लाकर फेंक दिया, उस समय उसकी हालत इतनी नाजुक थी कि वह किसी को इशारा नहीं कर पा रही थी.
इस बीच पहाड़ी के नीचे ही एक ग्रामीण महिला ने आकर देखा की एक लड़की गड्ढा में पड़ी हुई है. उसने बताया कि सुबह लगभग 4:00 बजे बैल गाय को खोजने के लिए आई थी, इसी दौरान देखा कि बैल गाय यहां बंधी थी, उसके बगल में गड्ढे में एक लड़की पड़ी हुई है, उसे देखकर उसने घरवालों को खबर भिजवाया, इस बीच कई ग्रामीण मौजूद थे.
जिसके बाद उसके घरवालों ने पीड़िता को समीपवर्ती राज्य यूपी के एक निजी क्लीनिक में इलाज करवाया. मामले में पीड़िता के पिता ने खरौंधी थाना में पहुंचकर तीनों आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया है, जिसमें परसराम गांव के संजय उरांव, रंजन उरांव और मानिक उरांव को आरोपी बनाया गया है.