रांचीः झारखंड हाई कोर्ट के बड़ा तालाब साफ-सफाई मामले को लेकर दायर जनहित याचिका की याचिकाकर्ता खुशबू कटारुका को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने के हाई कोर्ट के निर्देश में विलंब किए जाने के बिंदु सुनवाई हुई.
यह भी पढ़ेंः झारखंड में सभी जमीन का होगा यूनिक कोड, विधानसभा में सीएम सोरेन ने की घोषणा
अदालत ने राज्य सरकार से यह जानना चाहा कि हाई कोर्ट के आदेश का अनुपालन करने में क्यों इतनी देर लगाई गई? उन्होंने देरी पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि, जब हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश का दिया हुआ आदेश का अनुपालन करने में इतनी समय लगाई जाती है तो सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि अन्य कार्य में कितनी विलंब होता होगा.
उन्होंने अधिवक्ता से पूछा कि, क्यों नहीं इसको आदेश का अवहेलना समझा जाए? सुनवाई के दौरान राज्य सरकार की ओर से अदालत को बताया गया कि, अदालत के आदेश के आलोक में अधिवक्ता खुशबू कटारुका को 2 लेडी कॉन्स्टेबल उनकी सुरक्षा के लिए दे दिए गए हैं.
आदेश का अनुपालन समय पर कुछ कारणों से नहीं किया जा सका था, लेकिन उसका अनुपालन अब कर दिया गया है. इसलिए देरी के लिए माफी चाहते हैं. लेकिन अदालत ने उसे नहीं माना कहा कि, बताएं कि क्यों नहीं अवमाननाबाद चलाई जाए? अगली सुनवाई के दौरान जवाब पेश करने को कहा है. अगली सुनवाई अब 25 मार्च को होगी.