रांचीः झारखंड हाइकोर्ट में छठी जेपीएससी मामले को लेकर अहम सुनवाई की गई. मामले की सुनवाई एक्टिंग चीफ जस्टिस हरीश चंद्र मिश्रा और जस्टिस दीपक रौशन की डबल बेंच में शुरू हुई, जिसमें दोनों पक्षों की बात सुनी गई.
यह भी पढ़ें- कोडरमा सदर अस्पताल को जल्द मिलेगी सीटी स्कैन की सुविधा, बीपीएल परिवारों की मुफ्त में होगी जांच
अनियमितता का आरोप
जेपीएससी का विवादों से पुराना नाता रहा है. छठी जेपीएससी के रिजल्ट में अनियमितता का आरोप लगाते हुए दायर याचिका पर हाईकोर्ट में सुनवाई का दौर चल रहा है. इसी के तहत झारखंड हाईकोर्ट के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश हरीश चंद्र मिश्रा और जस्टिस दीपक रोशन की डबल बेंच में सुनवाई हुई. छठी जेपीएससी मामले में सबकी नजरें हाइकोर्ट की तरफ थी. इसी को लेकर सभी अभ्यर्थी सवेरे से हाईकोर्ट परिसर पहुंच गए थे. तकरीबन डेढ़ घण्टे तक चले सुनवाई में दोनों पक्षो की दलीलें सुनी गई.
अगली तारीख 16 सितंबर निर्धारित
मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट ने पूछा कि जब आरक्षण नियमों का पालन करते हुए रिजल्ट निकालने का नोटिफिकेशन था तो फिर 15 गुना की जगह कई गुना क्यों बढ़ा दिया गया. मामले में सुनवाई की अगली तारीख 16 सितंबर निर्धारित की गई है.