रांची: राजधानी रांची में बर्ड फ्लू के दस्तक से पशुपालन विभाग और जिला प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है. रांची में पूर्व मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के सरकारी आवास परिसर में 25-26 फरवरी से मुर्गियों के मरने के मामले में अब बर्ड फ्लू की पुष्टि हो गई है. जिसके बाद पूरे इलाके को सेंसिटिव जोन बना दिया गया है. जिला प्रशासन से मिली जानकारी के अनुसार जहां बर्ड फ्लू का केस मिला है, उसके एक किलोमीटर के रेडियस में जो भी मुर्गीयां हैं सभी को मारा जाएगा, साथ ही 10 किलोमीटर के रेडियस में मुर्गियों और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दी गयी है.
अचानक मरने लगीं मुर्गियां: केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा के रांची स्थित के आवास पर तैनात गार्ड ने बताया कि अचानक मुर्गियां मरने लगीं थीं. उन्होंने बताया कि 40 के करीब मुर्गियां थी, उसमें से 37 की मौत हो गई अब सिर्फ 03 मुर्गियां ही बची हैं. गार्ड ने कहा पहले जानकारी नहीं थी, इसलिए जो मुर्गियां मरी थी उसे अज्ञानता वश खा लिया गया, लेकिन जब संख्या ज्यादा हो गई तो उन्होंने उसे इधर उधर ही फेंक दिया था. हालांकि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब प्रशासन इसे लेकर भी सतर्क है.
इस बाबत और जानकारी देते हुए पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ विपिन बिहारी महथा ने कहा कि प्राथमिक आकलन को आधार पर यह कयास लगाया जा रहा था कि सरकारी आवास में बर्ड फ्लू प्रवासी का प्रसार साइबेरियन पक्षियों से हुआ है. ये प्रवासी पक्षियां कैरियर का काम करती हैं. हालांकि उन्होंने इस बात से इंकार किया कि बोकारो में फैले बर्ड फ्लू से किसी तरह का कोई संबंध रांची में मिले बर्ड फ्लू से है. उन्होंने कहा कि बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद सुरक्षा मानकों के अनुसार एहतियात बरता जा रहा है, साथ ही सरकार की जो भी गाइडलाइन है उसका पालन भी किया जा रहा है.
पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान के निदेशक डॉ विपिन बिहारी कहा कि भारत सरकार से मिले गाइडलाइन के अनुसार जेल मोड़ रोड स्थित सरकारी आवास से 01 किलोमीटर के दायरे में सभी मुर्गियों को मारने का अदेश दिया गया है. मुर्गियों के मारने के लिए जो नियम है उसके तरह उन्हें मारकर डेढ़ से दो मीटर गहरा गढ्ढा बनाकर डिस्पोज किया जाना है और उसी नियम के तहत कार्य किया जा रहा है. उन्होने कहा कि इस अलावा 10 किलोमीटर के रेडियस को सर्विलांस जोन मानते हुए अगले 21 दिनों तक इस क्षेत्र में पोल्ट्री और पोल्ट्री उत्पाद की दुकानों के बंद रखने और किसी तरह के खरीद बिक्री पर रोक लगा दी गई है.
जिला प्रशासन सतर्क: रांची उपायुक्त राहुल कुमार सिन्हा ने आज बर्ड फ्लू को लेकर विशेष समीक्षा बैठक की. पूरे मामले की निगरानी के लिए जिला प्रशासन ने आठ टीमों का गठन किया गया है, जो प्रभावित क्षेत्र पर नजर रखेंगी और सभी पोल्ट्री फार्म से लेकर उसके उत्पाद की जानकारी देंगी साथ ही इसपर निगरानी भी करेंगी. रांची के जिस इलाके में जहां बर्ड फ्लू का केस मिला है उसके एक किलोमीटर के रेडियस में जो भी मुर्गीयां है सभी को मारा जाएगा साथ ही 10 किलोमीटर के रेडियस में मुर्गियों और अंडे की बिक्री पर रोक लगा दिया गया है. इस पूरे मामले की निगरानी के लिए जिले में 8 टीमों का गठन किया गया है.