ETV Bharat / state

ईडी के पत्र पर कानूनी सलाह के बाद हेमंत सोरेन करेंगे आगे का फैसला, बीजेपी ने  कही ये बात - हेमंत सोरेन को समन

ED letter to CM Hemant soren. झारखंड में क्षेत्रीय प्रवर्तन निदेशालय की ओर से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को सातवें समन के रूप में एक पत्र भेजा गया है. इस पत्र को लेकर झारखंड की राजनीति में बयानबाजी का दौर शुरू हो गया है.

ED letter to CM
हेमंत सोरेन
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Dec 30, 2023, 1:50 PM IST

Updated : Dec 30, 2023, 2:11 PM IST

झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता के बयान

रांची: सीएम को ईडी के द्वारा भेजे गए पत्र के बाद बाद झारखंड में सियासत गर्म है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए मजमून को थोड़ा नरम बताते हुए कहा कि उन्हें नरम होना ही पड़ेगा. झामुमो नेता ने कहा कि हठधर्मिता और बेवजह किसी बात पर अड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी संवैधानिक संस्था को यह शोभा नहीं देता है. झामुमो नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि इससे पहले भी उनके नेता ने ईडी कार्यालय जाकर उनके सवालों का जवाब दिया था. वह मामला शून्य बटे सन्नाटा निकला. जिस मामले में छह छह समन ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा है उसमें भी कुछ नहीं है.

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री को ईडी प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री खुद ईडी दफ्तर जाकर सभी जानकारी दे चुके हैं. अब कितनी बार पूछताछ के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा. मनोज पांडेय ने कहा कि अब ईडी के पत्र पर आगे की क्या रणनीति होगी, इसका फैसला उनके नेता व्यक्तिगत रूप से महाधिवक्ता और अन्य विधि विशेषज्ञ से बातचीत कर लेंगे. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री काफी संजीदा और गंभीर व्यक्ति हैं और वह जल्द इस मामले में उचित फैसला लेंगे.

क्या कहा है प्रवर्तन निदेशालय ने अपने ताजा पत्र में: प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन के मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक और मौका दिया है. छह समन के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं गए थे, ऐसे में इस बार ईडी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को सात दिनों के अंदर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. अपने पत्र में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम को ही ऐसी जगह का चुनाव करने को कहा है, जो ईडी और मुख्यमंत्री दोनों के लिए उपयुक्त हो. जहां वे अपना बयान ईडी के समक्ष दर्ज करा सकें.

मुख्यमंत्री पद के नाते मर्यादा का पालन कर रही हैं जांच एजेंसियां-भाजपा: मुख्यमंत्री की सुविधा के अनुकूल समय और जगह पर बयान दर्ज कराने वाले ईडी के पत्र मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि ईडी ने मर्यादा का पालन किया है. मुख्यमंत्री को भी उसी तरह का मर्यादा का पालन करना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि अभी तक हेमंत सोरेन ने राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन किया है. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब जरूरत हुई है देश के बड़े बड़े नेताओं ने संवैधानिक एजेंसी के निर्देशों का पालन किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गंभीर आर्थिक अपराध के आरोप में पूछताछ से मुख्यमंत्री को भागना नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें:

झामुमो, कांग्रेस और बीजेपी प्रवक्ता के बयान

रांची: सीएम को ईडी के द्वारा भेजे गए पत्र के बाद बाद झारखंड में सियासत गर्म है. झारखंड मुक्ति मोर्चा के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने प्रवर्तन निदेशालय द्वारा भेजे गए मजमून को थोड़ा नरम बताते हुए कहा कि उन्हें नरम होना ही पड़ेगा. झामुमो नेता ने कहा कि हठधर्मिता और बेवजह किसी बात पर अड़ना ठीक नहीं है. उन्होंने कहा कि किसी भी संवैधानिक संस्था को यह शोभा नहीं देता है. झामुमो नेता ने सवालिया लहजे में कहा कि इससे पहले भी उनके नेता ने ईडी कार्यालय जाकर उनके सवालों का जवाब दिया था. वह मामला शून्य बटे सन्नाटा निकला. जिस मामले में छह छह समन ईडी ने हेमंत सोरेन को भेजा है उसमें भी कुछ नहीं है.

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता मनोज पांडेय ने कहा कि बार-बार मुख्यमंत्री को ईडी प्रताड़ित करने की कोशिश कर रही है. मुख्यमंत्री खुद ईडी दफ्तर जाकर सभी जानकारी दे चुके हैं. अब कितनी बार पूछताछ के लिए उन्हें प्रताड़ित किया जाएगा. मनोज पांडेय ने कहा कि अब ईडी के पत्र पर आगे की क्या रणनीति होगी, इसका फैसला उनके नेता व्यक्तिगत रूप से महाधिवक्ता और अन्य विधि विशेषज्ञ से बातचीत कर लेंगे. वहीं, कांग्रेस ने भी अपने बयान में कहा कि मुख्यमंत्री काफी संजीदा और गंभीर व्यक्ति हैं और वह जल्द इस मामले में उचित फैसला लेंगे.

क्या कहा है प्रवर्तन निदेशालय ने अपने ताजा पत्र में: प्रवर्तन निदेशालय ने जमीन के मामले में पूछताछ के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को एक और मौका दिया है. छह समन के बाद भी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ईडी दफ्तर नहीं गए थे, ऐसे में इस बार ईडी ने पत्र लिखकर मुख्यमंत्री को सात दिनों के अंदर अपना बयान दर्ज कराने को कहा है. अपने पत्र में प्रवर्तन निदेशालय ने सीएम को ही ऐसी जगह का चुनाव करने को कहा है, जो ईडी और मुख्यमंत्री दोनों के लिए उपयुक्त हो. जहां वे अपना बयान ईडी के समक्ष दर्ज करा सकें.

मुख्यमंत्री पद के नाते मर्यादा का पालन कर रही हैं जांच एजेंसियां-भाजपा: मुख्यमंत्री की सुविधा के अनुकूल समय और जगह पर बयान दर्ज कराने वाले ईडी के पत्र मामले पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि ईडी ने मर्यादा का पालन किया है. मुख्यमंत्री को भी उसी तरह का मर्यादा का पालन करना चाहिए. भाजपा नेता ने कहा कि अभी तक हेमंत सोरेन ने राजनीतिक मर्यादा का उल्लंघन किया है. उन्हें यह नहीं भूलना चाहिए कि जब जरूरत हुई है देश के बड़े बड़े नेताओं ने संवैधानिक एजेंसी के निर्देशों का पालन किया है. भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि गंभीर आर्थिक अपराध के आरोप में पूछताछ से मुख्यमंत्री को भागना नहीं चाहिए.

ये भी पढ़ें:

हेमंत सोरेन को ईडी का पत्र मिलने पर बीजेपी ने कसा तंज, कहा- सीएम का किया जा रहा सम्मान

पांचवें समन पर ईडी दफ्तर नहीं पहुंचने के बाद सीएम हेमंत के वकील ने एजेंसी को भेजा पत्र, हाईकोर्ट की सुनवाई तक का मांगा वक्त

ईडी के पांचवे समन पर भी नहीं पहुंचे सीएम हेमंत सोरेन, इंतजार करते रह गए अफसर

ईडी के चौथे समन को सीएम हेमंत सोरेन ने हाईकोर्ट में दी चुनौती, क्या होगा जांच एजेंसी का स्टैंड

Last Updated : Dec 30, 2023, 2:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.