रांचीः झारखंड के 11वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ लेने के बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन रांची के मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी मंडप पहुंचे. गांधी मंडप में हेमंत सोरेन ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए. महात्मा गांधी के चरणों में फूल अर्पण करने के बाद हेमंत सोरेन झारखंड मंत्रालय की ओर चले गए वहां वो कैबिनेट की बैठक में शामिल हुए.
यह भी पढ़ें- राहुल गांधी पहुंचे रांची, हेमंत के शपथ ग्रहण समारोह में होंगे शामिल
गौरतलब है कि झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और आरजेडी गठबंधन को झारखंड विधानसभा चुनाव में स्पष्ट बहुमत मिला था. जिसके बाद गठबंधन ने हेमंत सोरेन को अपना नेता चुना था. जिसके बाद हेमंत सोरेन को सरकार बनाने का न्योता राज्यपाल की ओर से दिया गया था. रविवार को रांची के ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान में हेमंत सोरेन के साथ उनके मंत्रिमंडल के 3 सदस्यों ने भी शपथ ली. शपथ ग्रहण समारोह के बाद हेमंत सोरेन राजभवन भी गए और वहां हाई-टी में भाग लिया, जिसके बाद में मोरहाबादी मैदान स्थित गांधी मंडप पहुंचे और राष्ट्रपिता को फूल अर्पित किए.