रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना पूरी हो चुकी है. मतदाताओं ने इस बार महागठबंधन पर भरोसा जताया है. जीत के बाद हेमंत सोरेन से बात की हमारे वरिष्ठ सहयोगी राजेश कुमार ने.
बातचीत के दौरान हेमंत ने कहा कि झारखंड के लोगों ने महागठबंधन को 47 सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का मौका दिया है. हेमंत सोरेन ने कहा कि वह राज्य में सीएम नहीं बल्कि बेटा और भाई बनकर काम करेंगे. वहीं, उन्होंने राज्य के सभी लोगों का शुक्रिया भी किया.
ये भी देखें- महागठबंधन को मिली जीत पर रामेश्वर उरांव ने कहा- यह झारखंड की जनता की जीत
हेमंत ने बातचीत के दौरान कहा कि जनता ने पिछले पांच सालों तक आंसू बहाए हैं यही वजह है कि उन्होंने रघुवर सरकार के खिलाफ वोट किया है. उन्होंने कहा कि वह जनता के बीच रहेंगे और काम करेंगे.