रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में बुधवार शाम को कैबिनेट की बैठक हुई. झारखंड मंत्रालय में हुई बैठक में कैबिनेट ने नई उत्पाद नीति समेत 72 प्रस्तावों पर मुहर लगाई. इसकी जानकारी कैबिनेट सचिव वंदना डाडेल ने दी. उन्होंने कहा कि मंत्रिपरिषद ने राज्य के सभी सरकारी विद्यालयों के नौवीं क्लास में पढ़नेवाले विद्यार्थियों को अनिवार्य पुस्तकों के अलावा विशेष पुस्तकें उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है इसके तहत डिक्शनरी, एटलस ,सामान्य ज्ञान और इंग्लिश ग्रामर की पुस्तकें शामिल हैं.इस निर्णय से राज्य के सरकारी स्कूलों के नौवीं कक्षा में पढ़ने वाले 2 लाख 92 हजार 7 सौ 60 विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा. इस बैठक में वित्त मंत्री रामेश्वर उरांव, स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, पेयजल मंत्री मिथिलेश ठाकुर, कृषि मंत्री बादल पत्रलेख सहित कई मंत्री मौजूद थे.
बुधवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट ने इन प्रस्तावों को स्वीकृति दी
- नई उत्पाद नीति की मंजूरी, सरकार को 3000 करोड़ राजस्व मिलने की उम्मीद
- बार नीति में भी बदलाव का फैसला, अब बार संचालकों को टारगेट के अनुरूप बेचना होगा शराब
- थोक शराब नीति में भी बदलाव का निर्णय, अब प्रमंडल स्तर पर ही रहेगा शराब का गोदाम
- रांची एयरपोर्ट के समीप 2.59 एकड़ पर 44 करोड़ 44 लाख की लागत से बनेगा राजकीय एयरवेज
- राजधानी के नेवरी बूटी मोड़ से लेकर कोकर चौक आर ओ बी तक फोरलेन सड़क बनाने के लिए 129 करोड़ 16 लाख 71 हजार 500 रुपये की स्वीकृति
- झा. उत्पाद लिपिक नियमावली संशोधन की स्वीकृति
- झारखंड हाईकोर्ट के लिए दो कोर्ट मैनेजर के पद की स्वीकृति
- संविदा पर कार्यरत सेवानिवृत्त कर्मियों के मानदेय भुगतान में संशोधन की स्वीकृति
- विद्युत नियामक शुल्क 2012 नियमावली में संशोधन की स्वीकृति
ये भी जानें
- शराब दुकानों की बढ़ाई जाएगी संख्या
- थोक विक्रेता नियुक्ति नियमावली में भी बदलाव
- अब राज्य में प्रमंडल स्तर पर 5 ही शराब के गोदाम रहेंगे, अभी 75 गोदाम हैं