रांची: तीसरे चरण में सिल्ली विधानसभा में मतदान होना है. यहां से अपनी जीत के लिए जेएमएम ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है. सिल्ली के रामपुर में जेएमएम ने चुनावी जनसभा का आयोजन किया था, जिसमें जेएमएम के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला.
हेमंत सोरेन के जनसभा स्थल पर पहुंचने के बाद कार्यकर्ताओं ने प्याज का माला पहनाकर उनका स्वागत किया. विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने रघुवर सरकार और आजसू को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि सिल्ली विधानसभा में बीजेपी अपना प्रत्याशी नहीं देती है और आजसू रघुवर के खिलाफ प्रत्याशी नहीं देता है, इससे साफ जाहिर होता है कि दोनों मिले हुए हैं. उन्होंने मतदाताओं से महागठबंधन प्रत्याशी सीमा महतो को वोट देने की अपील की.
इसे भी पढे़ं:- 7 जिलों की 20 विधानसभा सीटों पर मतदान कल, मैदान में CM समेत 260 उम्मीदवार
हेमंत सोरेन ने कहा कि बीजेपी चूल्हा और गैस सिलेंडर के नाम पर वोट वोट लेना चाह रही है, महिलाओं को बीजेपी चूल्हा से बाहर आने नहीं देना चाहती है. उन्होंने बताया कि झामुमो की सरकार बनने के बाद महिलाओं को डॉक्टर, इंजीनियर, नर्स और शिक्षिका बनने के लिए मुफ्त में पढ़ाई की व्यवस्था की जाएगी.
झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि पांच सालों में वर्त्तमान सरकार ने झारखंडियों के पीठ में छुरा घोंपने का काम किया है, गुजरात गिरोह और झारखंडी गिरोह की सरकार ने झारखंड को लूटने का काम किया है. उन्होंने झारखंड विधानसभा में लगी आग को लेकर भी बीजेपी को घेरा और कहा आग लगाना रघुवर सरकार की ही चाल है, जेएमएम की सरकार बनने के बाद इस मामले की गहनता से जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा कि महंगाई आसमान छू रही है, प्याज की कीमत ने गरीबों के आंख से आंसू निकाल दिए हैं, हमारी सरकार बनने के बाद बीजेपी से एक-एक चीजों का हिसाब लेगी.