ETV Bharat / state

Odisha Coromandel Express Accident: रांची रेल डिविजन ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर, परिजनों की जानकारी के लिए कर सकते हैं कॉल

author img

By

Published : Jun 3, 2023, 8:53 AM IST

Updated : Jun 3, 2023, 1:57 PM IST

ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के बाद रांची रेलवे डिविजन ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया है. इन नंबरों पर लोग हादसे से संबंधित जानकारी हासिल कर सकते हैं.

Odisha Coromandel Express Accident
Odisha Coromandel Express Accident

रांची: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए हादसे में अब तक 233 लोगों की जान जा चुकी है. इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद रांची रेलवे डिविजन ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अगर किसी के परिजन कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस या फिर यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रहे हों तो वे रांची रेलवे स्टेशन से जारी हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Odisha Coromandel Express Accident: ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

रांची रेलवे डिविजन ने हादसे की जानकारी के लिए जो नंबर जारी किए हैं वे हैं 0651 27 87260, 0651 27 87070 और 9835921950. बता दें कि शुक्रवार शाम को हुए हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं.

जानकारी के अनुसार ये हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ. इस समय शवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस ट्रेन के कुछ डिब्बे डिरेल होने के बाद दूसरी लाइन पर भी चले गए. इन्ही डिब्बों से दूसरी तरफ से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गईं. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बाोगियां पटरी से उतर गईं और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से भिड़ गईं. कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं.

ओडिशा में हुए इस हादसे के बाद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र को के अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जाहिर किया है. वहीं, हादसे के बाद पीएम मोदी और रेल मंत्रालय ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 12 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है. इसमें 10 लाख रुपए रेलवे की तरफ से दिए जाएंगे जबकि 2 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

रांची: ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार को हुए हादसे में अब तक 233 लोगों की जान जा चुकी है. इतने बड़े एक्सीडेंट के बाद रांची रेलवे डिविजन ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किया गया है. अगर किसी के परिजन कोलकाता से चेन्नई जा रही कोरोमंडल एक्सप्रेस या फिर यशवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस में सफर कर रहे हों तो वे रांची रेलवे स्टेशन से जारी हेल्पलाइन नंबर पर जानकारी हासिल कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें: Odisha Coromandel Express Accident: ट्रेन हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत, सीएम हेमंत सोरेन ने जताया दुख

रांची रेलवे डिविजन ने हादसे की जानकारी के लिए जो नंबर जारी किए हैं वे हैं 0651 27 87260, 0651 27 87070 और 9835921950. बता दें कि शुक्रवार शाम को हुए हादसे में अब तक 233 लोगों की मौत हो गई है जबकि 900 से ज्यादा लोग घायल हैं.

जानकारी के अनुसार ये हादसा बालासोर के बहानगा बाजार स्टेशन के पास शाम करीब 7 बजे हुआ. इस समय शवंतपुर-हावड़ा एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी. इस ट्रेन के कुछ डिब्बे डिरेल होने के बाद दूसरी लाइन पर भी चले गए. इन्ही डिब्बों से दूसरी तरफ से आ रही शालीमार-चेन्नई कोरोमंडल एक्सप्रेस से टकरा गईं. इसके बाद कोरोमंडल ट्रेन की भी कुछ बाोगियां पटरी से उतर गईं और दूसरे ट्रैक पर मालगाड़ी से भिड़ गईं. कुछ बोगियां मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गईं.

ओडिशा में हुए इस हादसे के बाद देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र को के अलावा झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने भी दुख जाहिर किया है. वहीं, हादसे के बाद पीएम मोदी और रेल मंत्रालय ने जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों को 12 लाख रुपए के मुआवजे की घोषणा की है. इसमें 10 लाख रुपए रेलवे की तरफ से दिए जाएंगे जबकि 2 लाख रुपए प्रधानमंत्री राहत कोष से 2-2 लाख रुपए दिए जाएंगे. वहीं घायलों को 50 हजार रुपए की अनुग्रह राशि दी जाएगी.

Last Updated : Jun 3, 2023, 1:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.