ETV Bharat / state

अब आसानी से हवा में उड़कर जा सकते हैं बारात, रांची एयरपोर्ट ने शुरू की नई व्यवस्था

झारखंड में अब हेलिकॉप्टर या प्लेन की बुकिंग आसानी से हो सकती है. शादी, जन्मदिन या फिर मेडिकल इमरजेंसी जैसे किसी भी काम के लिए हेलीकॉप्टर या विमान बुक की जा सकती हैं. रांची एयरपोर्ट पर यह व्यवस्था 26 जनवरी के अवसर पर शुरू की गई है.

Helicopter or plane booking in Ranchi Airport
नगाड़ा बजाते रांची एयरपोर्ट के निदेशक
author img

By

Published : Jan 26, 2023, 9:39 PM IST

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड में निजी कार्यों या मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर या विमान बुक करना और भी आसान हो गया है क्योंकि अब यह सुविधा एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से शुरू की जा रही है. इस नई व्यवस्था की जिम्मेदारी झंकार एजेंसी को दी गई है. इस नई व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी का दिन पूरे भारतवासियों के लिए सबसे बेहतर दिन माना जाता है क्योंकि इसी दिन देश का संविधान का लागू हुआ था. इसी को देखते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से प्राइवेट हेलीकॉप्टर और निजी विमान की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, रांची एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी

इस व्यवस्था की शुरुआत एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल के द्वारा की गई है. मौके पर मौजूद एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि 26 जनवरी का दिन झारखंड के लिए भी बेहद खास है क्योंकि झारखंड के कई वीर सपूतों ने देश की आजादी और देशवासियों की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाई है. इसलिए एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से 26 जनवरी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां की पारंपरिक सभ्यता के अनुसार प्रबंधन की ओर से भी नगाड़ा बजाया गया, ताकि यह पद्धति कायम रहे और झारखंड की परंपरा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे.

सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने दी जानकारी: मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार ने कहा कि 26 जनवरी का दिन देश के जवानों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है इसलिए आज के दिन सीआईएसएफ के जवान लोगों के बीच राष्ट्रीय भक्ति का संदेश देते हैं. एयरपोर्ट पर नई व्यवस्था की शुरुआत होने को लेकर मनीष कुमार ने बताया कि जो लोग हेलीकॉप्टर और मेडिकल इमरजेंसी के लिए विमान को बुक कराना चाहते हैं, वह एयरपोर्ट परिसर में लगे काउंटर में आएं, वहां तुरंत बुकिंग हो जाएगी. उन्होंने कहा यह व्यवस्था निश्चित रूप से राज्य भर के लोगों के लिए लाभदायक और बेहतर होगी. उन्होंने बताया कि पहले लोगों को मेडिकल इमरजेंसी के लिए चार्टर्ड विमान या फिर निजी विमान बुक करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. कई बार धोखाधड़ी के मामले सामने आते थे, लेकिन अब एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से इस व्यवस्था की शुरुआत करने के बाद लोगों को धोखाधड़ी के मामले से बचाया जा सकेगा.

इन सभी कामों के लिए हो सकती है बुकिंग: वहीं, इस व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने वाले एक कंपनी झंकार एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि इस व्यवस्था की शुरुआत होने से लोग सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही लाभ नहीं ले सकते बल्कि यदि कोई शौकीन व्यक्ति हेलीकॉप्टर ड्राइव या विमान ड्राइव इंजॉय करना चाहता है तो वह भी बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा मैरेज, जन्मदिन की पार्टी या फिर किसी भी तरह के परिवारिक कार्यक्रम में लोग निजी स्तर पर हेलीकॉप्टर या विमान बुक कर सकते हैं. इसके लिए एयरपोर्ट पर बने काउंटर में आकर संपर्क करने से लोगों को यह सुविधा सीधे मिल पाएगी. यह सुविधा अभी वर्तमान में सिर्फ मेट्रो सिटी के एयरपोर्ट पर बहाल की गई है, लेकिन झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां छोटा शहर रहने के बावजूद भी लोगों की सुविधा के लिए इस व्यवस्था की शुरुआत की गयी है.

देखें पूरी खबर

रांची: झारखंड में निजी कार्यों या मेडिकल इमरजेंसी के लिए हेलीकॉप्टर या विमान बुक करना और भी आसान हो गया है क्योंकि अब यह सुविधा एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से शुरू की जा रही है. इस नई व्यवस्था की जिम्मेदारी झंकार एजेंसी को दी गई है. इस नई व्यवस्था को लेकर एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने बताया कि 26 जनवरी का दिन पूरे भारतवासियों के लिए सबसे बेहतर दिन माना जाता है क्योंकि इसी दिन देश का संविधान का लागू हुआ था. इसी को देखते हुए बिरसा मुंडा एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से प्राइवेट हेलीकॉप्टर और निजी विमान की शुरुआत की गई है.

ये भी पढ़ें: 26 जनवरी को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद, रांची एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी

इस व्यवस्था की शुरुआत एयरपोर्ट के निदेशक केएल अग्रवाल के द्वारा की गई है. मौके पर मौजूद एयरपोर्ट निदेशक केएल अग्रवाल ने कहा कि 26 जनवरी का दिन झारखंड के लिए भी बेहद खास है क्योंकि झारखंड के कई वीर सपूतों ने देश की आजादी और देशवासियों की रक्षा के लिए अपनी जान गंवाई है. इसलिए एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से 26 जनवरी भव्य तरीके से मनाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि यहां की पारंपरिक सभ्यता के अनुसार प्रबंधन की ओर से भी नगाड़ा बजाया गया, ताकि यह पद्धति कायम रहे और झारखंड की परंपरा ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे.

सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट ने दी जानकारी: मौके पर मौजूद सीआईएसएफ के डिप्टी कमांडेंट मनीष कुमार ने कहा कि 26 जनवरी का दिन देश के जवानों के लिए काफी महत्वपूर्ण होता है इसलिए आज के दिन सीआईएसएफ के जवान लोगों के बीच राष्ट्रीय भक्ति का संदेश देते हैं. एयरपोर्ट पर नई व्यवस्था की शुरुआत होने को लेकर मनीष कुमार ने बताया कि जो लोग हेलीकॉप्टर और मेडिकल इमरजेंसी के लिए विमान को बुक कराना चाहते हैं, वह एयरपोर्ट परिसर में लगे काउंटर में आएं, वहां तुरंत बुकिंग हो जाएगी. उन्होंने कहा यह व्यवस्था निश्चित रूप से राज्य भर के लोगों के लिए लाभदायक और बेहतर होगी. उन्होंने बताया कि पहले लोगों को मेडिकल इमरजेंसी के लिए चार्टर्ड विमान या फिर निजी विमान बुक करने के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. कई बार धोखाधड़ी के मामले सामने आते थे, लेकिन अब एयरपोर्ट प्रबंधन की तरफ से इस व्यवस्था की शुरुआत करने के बाद लोगों को धोखाधड़ी के मामले से बचाया जा सकेगा.

इन सभी कामों के लिए हो सकती है बुकिंग: वहीं, इस व्यवस्था की जिम्मेदारी लेने वाले एक कंपनी झंकार एजेंसी के मैनेजर ने बताया कि इस व्यवस्था की शुरुआत होने से लोग सिर्फ मेडिकल इमरजेंसी में ही लाभ नहीं ले सकते बल्कि यदि कोई शौकीन व्यक्ति हेलीकॉप्टर ड्राइव या विमान ड्राइव इंजॉय करना चाहता है तो वह भी बुकिंग करा सकते हैं. इसके अलावा मैरेज, जन्मदिन की पार्टी या फिर किसी भी तरह के परिवारिक कार्यक्रम में लोग निजी स्तर पर हेलीकॉप्टर या विमान बुक कर सकते हैं. इसके लिए एयरपोर्ट पर बने काउंटर में आकर संपर्क करने से लोगों को यह सुविधा सीधे मिल पाएगी. यह सुविधा अभी वर्तमान में सिर्फ मेट्रो सिटी के एयरपोर्ट पर बहाल की गई है, लेकिन झारखंड देश का पहला राज्य है, जहां छोटा शहर रहने के बावजूद भी लोगों की सुविधा के लिए इस व्यवस्था की शुरुआत की गयी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.