रांचीः पिछले 7 महीने से वेतन नहीं मिलने से नाराज एचईसी के मजदूर लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. इस दौरान इन मजदूरों ने शुक्रवार की रात एचईसी प्रबंधन के खिलाफ थाली और ताली बजाकर विरोध प्रदर्शन किया.
यह भी पढ़ेंःHEC के मजदूरों ने जलाया प्रबंधन का पुतला, 6 महीने से नहीं मिला है वेतन
एचईसी के कर्मचारियों ने 30 नवंबर को सुबोध कांत सहाय के नेतृत्व में मुख्यालय के सामने विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही 31 दिसंबर की रात को कर्मचारियों ने अपने-अपने घरों में रहकर थाली बजाकर विरोध जताया और वेतन की मांग की. कर्मचारियों ने बताया कि केंद्र सरकार और एचईसी प्रबंधन जब तक मजदूरों के बकाये वेतन का भुगतान नहीं करती है, तब तक मजदूर अपने टूल डाउन स्ट्राइक को जारी रखेंगे.
प्रबंधन से लगा चुके हैं गुहार
कर्मचारियों ने कहा कि एचईसी में कार्यरत कामगारों को 7 माह से वेतन नहीं मिला है. वेतन नहीं मिलने से भुखमरी की स्थिति बन गई है. उन्होंने कहा कि वेतन की मांग को लेकर एचईसी प्रबंधन से गुहार भी लगाया, ताकि शीघ्र वेतन भुगतान हो जाए. लेकिन वेतन भुगतान में कोई प्रक्रिया शुरू नहीं की गई.
फंड के अभाव में रूका है वेतन भुगतान
वहीं प्रबंधन की ओर से कहा जा रहा है कि केंद्र सरकार की ओर से राशि आवंटित नहीं की गई है. इससे मजदूरों को वेतन भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि मजदूर अगर काम करना शुरू कर दें तो धीरे-धीरे उनके वेतन का भुगतान कर दिया जाएगा.