ETV Bharat / state

HEC ने कैंटीन भत्ता देना किया बंद, प्रबंधन के फैसले से मजदूर नाराज - HEC Mazdoor Union

हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HEC) ने मजदूरों को मिलने वाला कैंटीन भत्ता बंद कर दिया है. इससे कार्यरत मजदूर नाराज हैं. एचईसी मजदूर संघ के नेता जीतू लोढ़ा ने कहा कि कैंटीन भत्ता चालू नहीं किया गया, तो उग्र आंदोलन करेंगे.

रांची
एचईसी ने की कैंटीन भत्ता में कटौती
author img

By

Published : Oct 20, 2021, 9:28 AM IST

रांचीः हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस संकट की वजह से कर्मचारियों का कैंटीन भत्ता बंद कर दिया गया है. इससे एचईसी के मजदूरों में काफी नाराजगी हैं. कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि ससमय वेतन नहीं मिल रहा है. अब भत्ते में भी कटौती की जा रही है. एचईसी प्रबंधन कैंटीन की सुविधा मुहैया नहीं करा रही है, तो फिर भत्ता में कटौती क्यों.

यह भी पढ़ेंःHEC के मजदूरों ने जलाया प्रबंधन का पुतला, 6 महीने से नहीं मिला है वेतन

एचईसी में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कैंटीन की सुविधा हुआ करती थी, जहां एचईसी में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी निःशुल्क भोजन करते थे. लेकिन, कोरोना संक्रमण की वजह से कैंटीन बंद किया गया, तो नियमानुसार कर्मचारियों को कैंटीन भत्ता दिया जाने लगा. अब कैंटीन भी बंद है और सितंबर महीने से मजदूरों को कैंटीन भत्ता भी देना बंद कर दिया गया है.

प्रबंधन को पत्र लिख दी चेतावनी

हटिया मजदूर यूनियन के नेता भवन सिंह ने चेयरमैन को पत्र लिखा है. भवन सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि मजदूरों को मिलने वाला कैंटीन भत्ता बंद नहीं किया जाए. अगर कैंटीन भत्ता में कटौती की गयी, तो यूनियन इस फैसले का कड़ा विरोध करेगा.

मजदूरों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं

एचईसी मजदूर संघ के नेता जीतू लोढ़ा ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के खिलाफ निर्णय लेना बंद करें. उन्होंने कहा कि कैंटीन की सुविधा मिल रही थी, तो भत्ते की जरूरत नहीं थी. लेकिन प्रबंधन की ओर से कैंटीन भी बंद कर दिया गया और भत्ता भी नहीं दिया जाएगा. यह अन्याय मजदूर बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कैंटीन भत्ता देना शुरू नहीं किया गया, तो यूनियन उग्र आंदोलन करेगा.

रांचीः हैवी इंजीनियरिंग कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचईसी) आर्थिक संकट से जूझ रहा है. इस संकट की वजह से कर्मचारियों का कैंटीन भत्ता बंद कर दिया गया है. इससे एचईसी के मजदूरों में काफी नाराजगी हैं. कर्मचारियों ने विरोध जताते हुए कहा कि ससमय वेतन नहीं मिल रहा है. अब भत्ते में भी कटौती की जा रही है. एचईसी प्रबंधन कैंटीन की सुविधा मुहैया नहीं करा रही है, तो फिर भत्ता में कटौती क्यों.

यह भी पढ़ेंःHEC के मजदूरों ने जलाया प्रबंधन का पुतला, 6 महीने से नहीं मिला है वेतन

एचईसी में अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कैंटीन की सुविधा हुआ करती थी, जहां एचईसी में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी निःशुल्क भोजन करते थे. लेकिन, कोरोना संक्रमण की वजह से कैंटीन बंद किया गया, तो नियमानुसार कर्मचारियों को कैंटीन भत्ता दिया जाने लगा. अब कैंटीन भी बंद है और सितंबर महीने से मजदूरों को कैंटीन भत्ता भी देना बंद कर दिया गया है.

प्रबंधन को पत्र लिख दी चेतावनी

हटिया मजदूर यूनियन के नेता भवन सिंह ने चेयरमैन को पत्र लिखा है. भवन सिंह ने अपने पत्र में कहा है कि मजदूरों को मिलने वाला कैंटीन भत्ता बंद नहीं किया जाए. अगर कैंटीन भत्ता में कटौती की गयी, तो यूनियन इस फैसले का कड़ा विरोध करेगा.

मजदूरों पर अन्याय बर्दाश्त नहीं

एचईसी मजदूर संघ के नेता जीतू लोढ़ा ने कहा कि प्रबंधन मजदूरों के खिलाफ निर्णय लेना बंद करें. उन्होंने कहा कि कैंटीन की सुविधा मिल रही थी, तो भत्ते की जरूरत नहीं थी. लेकिन प्रबंधन की ओर से कैंटीन भी बंद कर दिया गया और भत्ता भी नहीं दिया जाएगा. यह अन्याय मजदूर बर्दाश्त नहीं करेगा. उन्होंने कहा कि कैंटीन भत्ता देना शुरू नहीं किया गया, तो यूनियन उग्र आंदोलन करेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.