रामगढ़ः जिला के पतरातू घाटी से लेकर लेक रिसॉर्ट से तक बड़ी संख्या में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लोगों की भारी भीड़ उमड़ी. तीन बजे से लोगों का अचानक लोगों का हुजूम सड़कों पर दिखने लगा. भीड़ इतनी थी कि घाटी में लंबा जाम लग गया. जिसकी वजह से लोगों को कई घंटों तक वहां से निकलने के लिए जूझना पड़ा.
इसे भी पढ़ें- पतरातू लेक रिसोर्ट से लेकर घाटी तक लगा भीषण जाम, सैलानियों की उमड़ी भीड़
छुट्टी के मौके पर लोगों की भीड़ इतनी थी कि 2 घंटों तक पतरातू घाटी की में गाड़ियां रेंगने की स्थिति में भी नहीं थी. इस दौरान कई युवक गाड़ियों पर स्टंट करने से भी नहीं चूके. ट्रैफिक जाम की जानकारी के बाद पतरातू थाना की पुलिस पहुंची और जाम को खत्म करने का प्रयास करवा रही है
आज रविवार होने के साथ-साथ स्वतंत्रता दिवस भी है, जिसको लेकर लोग पिकनिक मनाने और घूमने के मकसद से पतरातू आए थे. रामगढ़ जिला के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल पतरातू लेक रिसॉर्ट से लेकर पतरातू घाटी में लोग छुट्टियां बिताने आते हैं. जिससे इस प्राकृतिक नजारे का लुत्फ उठा सके. करीब सैकड़ों की संख्या में लोग इस दौरान घाटी में जाम में फंसे नजर आए.
इस खूबसूरत स्थल के भ्रमण करने लोग निकले, पर जाम में फंसकर उनकी खुशी गुस्से में तब्दील होती दिखी. कुछ लोगों का कहना था कि जब जिला प्रशासन को यह पता होता है कि यहां पर छुट्टी और त्योहारों के दिनों में लोगों का हुजूम उमड़ता है तो पहले से ही व्यवस्था दुरुस्त करनी चाहिए थी ताकि जाम की स्थिति ना बने.
इसे भी पढ़ें- नव वर्ष के जश्न में डूबी राजधानी, रांची-पतरातू घाटी में सैलानियों का जनसैलाब
यहां तक कि इस जाम में एंबुलेंस भी फसी हुई दिखी काफी प्रयास के बाद भी एंबुलेंस को भी रास्ता नहीं मिला. क्योंकि दोनों ओर से सैकड़ों गाड़ियों का काफिला आमने-सामने हो गया था. जिसके कारण पूरी घाटी जाम हो गई थी और लोग इंजॉय करने के बजाए जाम खत्म करने में मशगूल दिख रहे थे.