रांची: झारखंड में लगातार बारिश से लोगों का जीना मुहाल हो गया है. बारिश की वजह से कई इलाकों में जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. राज्य में येलो अलर्ट जारी किया गया है. लोगों से बेवजह घर से बाहर नहीं निकलने की अपील की गई है. मौसम विभाग ने अगले दो दिनों तक कई इलाकोंं में हल्की और मध्यम बारिश होने की संभावना जताई है.
ये भी पढ़ेंः झारखंड के कई जिलों में बारिश और वज्रपात को लेकर येलो अलर्ट जारी, मौसम विभाग ने की लोगों से घर में ही रहने की अपील
मौसम केंद्र रांची ने आज ( 2 अक्टूबर) राज्य के कई इलाकों में वज्रपात की आशंका जताई है. वहीं उत्तर- पूर्व और उत्तरी इलाकों में भारी बारिश की बात कही है. जिसकी वजह से येलो अलर्ट जारी किया गया है. 3 अक्टूबर के मौसम पूर्वानुमान में राज्य के पश्चिची जिलों में भारी बारिश की बात कही गई है, जिसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. साथ ही कई इलाकों में वज्रपात की चेतावनी भी दी गई है.
बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव की वजह से रविवार को झारखंड में मूसलाधार बारिश हुई. मौसम वैज्ञानिकों ने भारी बारिश और येलो अलर्ट को देखते हुए दो और तीन अक्टूबर को लोगों से बेहद सतर्क रहने की अपील की है. खासकर राज्य के उत्तर-पूर्वी, पश्चिमी और पड़ोसी जिलों के लोगों को हिदायत दी है कि जब तक बेहद जरूरी न हो वो घर में ही रहें. किसानो से भी अपील की गई है कि मौसम साफ होने तक वो खेत में ना जाएं. लोगों से अपील की गई है कि मेघ गर्जन, वज्रपात से बचने के लिए वो पेड़ या फिर बिजली के खंभे के पास ना जाएं.
बता दें कि रविवार को तेज बारिश और वज्रपात की वजह से राज्य में खूब तबाही मची. रांची में एक युवक नाले में बह गया. जबकि जामताड़ा में वज्रपात की वजह से चार लोगों की मौत हो गई. वहीं कई जगह पेड़ टूटकर गिर गए. खेतों में लगे फसल भी बर्बाद हुए हैं.