रांची: झारखंड जिले के आसपास के कई इलाकों में दोपहर के बाद तेज हवा के साथ जोरदार बारिश होने की आशंका जताई गई है. वहीं, अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण कई जिलों में आसमान में काले बादल छाए रहे.
मौसम विभाग के पूर्णामान के अनुसार सिमडेगा, पूर्वी सिंहभूम, लोहरदगा, गढ़वा, सरायकेला और लातेहर जिले के कुछ स्थानों पर अगले दो-तीन घंटे तक मध्यम दर्जे का मेघ गर्जन होने की संभावना है. इन जिलों के कुछ स्थानों पर तेज हवा और वज्रपात और ओलावृष्टि की आशंका जताई गई है.
राजधानी में अचानक हुए मौसम में बदलाव के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है. वहीं, दूसरी तरफ बेमौसम बारिश के कारण किसानों के लिए मुसीबत बन गई है. किसानों ने कहा कि लॉकडाउन की वजह से उनके फसलों का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है, तो दूसरी तरफ लगातार दो-तीन दिन से हो रही बारिश के कारण खेतों में ही किसानों के फसल खराब हो रही है.