रांची: झारखंड उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग रांची के अध्यक्ष जस्टिस तपन सेन के दिशा निर्देश में कोरोना वायरस के कारण लंबित मुकदमे की सुनवाई 24 जून से की गई. यह सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शुरू की गई. झारखंड उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग में यह पहली बार शुरू हुई. यह ऐतिहासिक कदम आयोग की ओर से उठाई गई है.
विवाद निवारण के लिए गठित बेंच में जस्टिस तपन सेन, आयोग की सदस्या शबनम परवीन ने 5 मुकदमों की सुनवाई ट्रायल बेसिस पर की. यह बहुत ही अच्छे ढंग से की गई. आयोग के निबंधक अरुण कुमार राय ने बताया की आयोग के लिए यह नया अनुभव था, लेकिन बहुत ही अच्छा और सफल अनुभव रहा. उन्होंने बताया कि आयोग में सुनवाई नहीं होने के कारण लंबित वादों की संख्या में दिनों दिन बढ़ोतरी हो रही थी, अब वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई होने पर लोगों को इसका लाभ मिलेगा. उन्होंने कहा की जब तक सब कुछ सामान्य नहीं हो जाता तब तक मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होते रहेगी.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड हाई कोर्ट में नए अधिवक्ता की नियुक्ति, रखेंगे सरकार का पक्ष
आयोग के निबंधक अरुण कुमार राय ने बताया कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से सुनवाई में उन्होंने और बेंच क्लर्क मनोज कुमार, ऑफिस से दयानंद दास और स्टेनो के रूप में बीबी अंबस्ट, बीजीटी शर्मा एनआईसी के धीरज कुमार झा ने काफी सहयोग दिया.