रांची: कांके के संग्रामपुर में लॉ छात्रा से दुष्कर्म मामले में लगातार सुनवाई हो रही है. सोमवार को मामले में सदर अस्पताल के डॉक्टर डॉ गीता कुमारी ने प्रधान न्याययुक्त नवनीत कुमार की अदालत में गवाही दर्ज कराई. मामले में अब तक 4 गवाहों की गवाही हो चुकी है, जबकि अभियोजन पक्ष की ओर से करीब 28 गवाह बनाए गए हैं. झारखंड हाईकोर्ट के निर्देश के बाद मामले पर सुनवाई लगातार चल रही है.
आपको बता दें कि 26 नवंबर की शाम रांची के रिंग रोड स्थित संग्रामपुर बस स्टैंड से छात्रा को अगवा कर आरोपियों ने सामूहिक दुष्कर्म किया था. छात्रा संग्रामपुर बस स्टैंड के पास अपने दोस्त के साथ बैठी थी, उसी दौरान वहां कार और बाइक से पहुंचे अपराधियों ने जबरन उसे अगवा कर संग्रामपुर स्थित ईंट भट्टे में ले गए, जहां 12 आरोपियों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था, जिसके बाद सभी आरोपियों को छापेमारी कर पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.
इसे भी पढ़ें:- रांची में 3 साल की मासूम से दुष्कर्म की कोशिश, आरोपी की जमकर हुई धुनाई
इस कांड में कांके थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी सुनील मुंडा, कुलदीप उरांव, सुनील उरांव, संदीप तिर्की, अजय मुंडा, रंजन उरांव, नवनीत उरांव, अमन उरांव, बसंत कच्छप, रवि उरांव, रोहित उरांव, ऋषि उरांव शामिल है. इसमें सुनील मुंडा के पास से हथियार और छात्रा का मोबाइल बरामद किया गया था.