रांचीः मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे से जुड़े मामले में कोर्ट ने सभी पक्षकारों को अपना पक्ष रखने के लिए 3 अक्टूबर की तारीख तय की है. फेसबुक और ट्विटर के माध्यम से मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने को लेकर गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे के खिलाफ हेमंत सोरेन ने बीते 4 अगस्त को शिकायत रांची व्यवहार न्यायालय में दर्ज करायी है, जिसमें सांसद समेत फेसबुक और ट्विटर को प्रतिवादी बनाया गया है.
यह भी बढ़ेंः देश की पहली इंश्योरेंस वर्चुअल लोक अदालत का शुभारंभ, झारखंड बना इसका गवाह
इस हाई प्रोफाइल मामले को सुनवाई के लिए कोर्ट ने स्वीकृति देते हुए सभी पक्षों को अपना पक्ष रखने के लिए नोटिस जारी किया गया है, जिसके बाद कोर्ट द्वारा एक के बाद एक करके दो तिथि दी गई. बावजूद इसके अब तक किसी भी प्रतिवादियों ने अपना पक्ष कोर्ट के समक्ष नहीं रखा है इसको लेकर न्यायालय ने एक बार फिर अपना पक्ष रखने का समय दिया है.