रांची: झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनुभा रावत चौधरी की अदालत में नारकोटिक्स मामले में आरोपी नवीन महथा की जमानत याचिका पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सुनवाई की गई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से अदालती कार्रवाई की. वहीं, याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और सरकार के अधिवक्ता ने अपने घर से मामले में अपना पक्ष रखा है.
सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत से जमानत देने का का आग्रह किया. वहीं, सरकार के अधिवक्ता ने याचिकाकर्ता की दलील का विरोध करते हुए जमानत की सुविधा नहीं देने का आग्रह किया. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत केस डायरी पेश करने का आदेश दिया है.
ये भी पढ़ें: कोरोना संकट: लॉकडाउन को लेकर सीएम हेमंत सोरेन की शुक्रवार को अहम बैठक
बता दें कि याचिकाकर्ता नवीन महथा ने जमानत याचिका दायर की है. मामला पिछले वर्ष 27 मार्च का है. पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सिकंदर महथा के आवास पर छापेमारी की थी. जहां 200 से अधिक ब्राउन शुगर और हीरोइन के पैकेट बरामद किए गए थे. सिकंदर माता ने प्रार्थी नवीन माथा को अपना साथी बताया और उसे मामले में फंसा दिया. 21 जनवरी 2020 से नवीन हिरासत में है.