रांची: हजारीबाग कोर्ट परिसर में एके-47 से अंधाधुंध गोली बारी में सुशील श्रीवास्तव चर्चित हत्याकांड मामले के सजायाफ्ता विकास तिवारी की अपील याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. अदालत ने मामले में दोनों पक्षों को सुनने के के बाद लोअर कोर्ट रिपोर्ट अदालत में पेश करने को कहा है. लोअर कोर्ट रिपोर्ट पेश करने के बाद मामले पर आगे की सुनवाई की जाएगी.
व्यक्ति की गोली लगने से हत्या
वर्ष 2015 में हजारीबाग कोर्ट परिसर में गोलीबारी के दौरान सुशील श्रीवास्तव नामक व्यक्ति की गोली लगने से हत्या हो गई. उसी मामले में विकास तिवारी एवं अन्य को आरोपी बनाया गया था उसी मामले में हजारीबाग की निचली अदालत ने मामले की सुनवाई के बाद विकास तिवारी और अन्य को दोषी मानते हुए, 31 सितंबर 2020 को अदालत ने उम्र कैद की सजा सुनाई है. विकास तिवारी ने निचली अदालत के इस फैसले के खिलाफ हाई कोर्ट में अपील याचिका दायर की गई है. उसी अपील याचिका की सुनवाई के दौरान अदालत में लोअर कोर्ट रिपोर्ट पेश करने को कहा है.