रांचीः जमशेदपुर के चर्चित सेक्स रैकेट चलाने वाले होटल अलकोर की सील को खोलने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सोमवार को झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. इस दौरान अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत सरकार को मामले की इंक्वायरी की अद्यतन रिपोर्ट और चार्ज शीट की प्रति कोर्ट में पेश करने को कहा है. वहीं कोर्ट ने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 6 अगस्त को होगी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड हाईकोर्ट में कोरोना का कहर, पीए, कोर्ट मास्टर सहित 4 लोग पॉजिटिव हुए
होटल अलकोर को खोलने की मांग
झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश संजय कुमार द्विवेदी की अदालत में होटल अलकोर को खोलने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवासीय कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं राज्य सरकार के अधिवक्ता और याचिकाकर्ता के अधिवक्ता इंद्रजीत सिन्हा ने भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के उपरांत इंवेस्टिगेशन की अद्यतन स्थिति और चार्जशीट की प्रति कोर्ट में पेश करने को कहा है.
बता दें कि जमशेदपुर में सेक्स रैकेट चलाने के आरोप में होटल अलकोर को एसडीएम जमशेदपुर ने सील कर दिया है. होटल की सील को खोलने की मांग को लेकर हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है. उसी याचिका को सुनने के उपरांत अदालत ने इंवेस्टिगेशन की अद्यतन स्थिति और चार्जशीट की प्रति कोर्ट में पेश करने को कहा है.