ETV Bharat / state

फर्जी कागजात पर बैंक से 38 करोड़ लोन लेने के आरोपी ने झारखंड हाई कोर्ट में लगाई गुहार, कहा- पैसा लौटा देंगे, दें बेल - रांची समाचार

झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (Jharkhand State Cooperative Bank) के सरायकेला शाखा से 38 करोड़ घोटाला मामले में आरोपी व्यवसायी संजय डालमिया की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता ने अदालत को आश्वस्त किया, कि उन पर जितनी राशि का आरोप लगा है, वह वापस कर देंगे, हमें बेल दे दी जाए. वहीं एसीबी के अधिवक्ता ने अदालत से संजय डालमिया को जमानत नहीं देने का अनुरोध किया है.

ETV Bharat
झारखंड हाई कोर्ट
author img

By

Published : Jun 25, 2021, 5:33 PM IST

रांची: फर्जी कागजात के आधार पर झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (Jharkhand State Cooperative Bank) से करोड़ों रुपैया का लोन लेने के आरोपी व्यवसायी संजय डालमिया की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को आश्वस्त करते हुए कहा गया, कि उन पर जितनी राशि का आरोप लगा है, वह वापस कर देंगे, हमें बेल दे दी जाए.

इसे भी पढ़ें: निशक्त बच्चों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर HC सख्त, जवाब के लिए सरकार को दिया अंतिम मौका

वहीं मामले की जांच कर रहे एसीबी के अधिवक्ता ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है, ऐसे मामले में जमानत की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जाए. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रार्थी को शपथ पत्र के माध्यम से पैसा लौटाने की बात अदालत में पेश करने को कहा है, उसके बाद मामले की सुनवाई होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और एसीबी के अधिवक्ता ने रखा अपना पक्ष

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में कोऑपरेटिव बैंक से करोड़ों का फ्रॉड कर लोन लेने के आरोपी व्यवसायी संजय डालमिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवास के कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और एसीबी के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत से गुहार लगाई, कि वे प्रार्थी को बेल दे दें, फ्रॉड का जो भी पैसा है वह बैंक को लौटा देंगे. जिस पर अदालत ने उन्हें यह बयान शपथ पत्र के माध्यम से अदालत में पेश करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें: Rupa Tirkey Case: रूपा तिर्की मौत के मामले में जांच शुरू, न्यायिक जांच आयोग ने डीजीपी और गृहसचिव से ली अब तक की जानकारी

एसीबी के अधिवक्ता ने जमानत का किया विरोध

वहीं एसीबी के अधिवक्ता ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि यह मामला बहुत ही गंभीर है, कई मामले से यह जुड़ा हुआ है, इसलिए ऐसे व्यक्ति को जमानत की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जानी चाहिए.

सरायकेला शाखा में 38 करोड़ का घोटाला

झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के सरायकेला शाखा में 38 करोड़ घोटाला मामले की जांच सीआईडी कर रही है. 22 अगस्त 2019 को सरायकेला थाने में 5 करोड़ और 33 करोड़ के घोटाले के संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दोनों ही मामले की जांच सीआईडी को दी गई थी. बाद में उसे एसीबी को ट्रांसफर कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: SC ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट: केजरीवाल सरकार ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा मांगी ऑक्सीजन

अदालत ने बयान पेश करने का दिया आदेश

वहीं इस संबंध में सरायकेला के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सतपति, सहायक पद पर कार्यरत मदन लाल प्रजापति, तत्कालीन मैनेजर वीरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय चाईबासा में पदस्थापित एजीएम तत्कालीन लेखाकार शंकर बंधोपाध्याय, चाईबासा क्षेत्रीय कार्यालय के तत्कालीन एमडी मनोज नाथ शाहदेव, तत्कालीन एमजी मुख्यालय संजीव सैनी, बृजेंद्र नाथ और संजय कुमार डालमिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उसी मामले में संजय कुमार डालमिया की ओर से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है. याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत में संजय कुमार डालमिया की जमानत की गुहार लगाई गई. अदालत ने उन्हें शपथ पत्र के माध्यम से बयान पेश करने को कहा है.

रांची: फर्जी कागजात के आधार पर झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक (Jharkhand State Cooperative Bank) से करोड़ों रुपैया का लोन लेने के आरोपी व्यवसायी संजय डालमिया की जमानत याचिका पर झारखंड हाई कोर्ट में सुनवाई हुई. याचिकाकर्ता की ओर से अदालत को आश्वस्त करते हुए कहा गया, कि उन पर जितनी राशि का आरोप लगा है, वह वापस कर देंगे, हमें बेल दे दी जाए.

इसे भी पढ़ें: निशक्त बच्चों के लिए शिक्षकों की नियुक्ति नहीं होने पर HC सख्त, जवाब के लिए सरकार को दिया अंतिम मौका

वहीं मामले की जांच कर रहे एसीबी के अधिवक्ता ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि यह गंभीर मामला है, ऐसे मामले में जमानत की सुविधा नहीं उपलब्ध कराई जाए. अदालत ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद प्रार्थी को शपथ पत्र के माध्यम से पैसा लौटाने की बात अदालत में पेश करने को कहा है, उसके बाद मामले की सुनवाई होगी.

जानकारी देते अधिवक्ता

याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और एसीबी के अधिवक्ता ने रखा अपना पक्ष

झारखंड हाई कोर्ट के न्यायाधीश अनिल कुमार चौधरी की अदालत में कोऑपरेटिव बैंक से करोड़ों का फ्रॉड कर लोन लेने के आरोपी व्यवसायी संजय डालमिया की जमानत याचिका पर सुनवाई हुई. न्यायाधीश ने अपने आवास के कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मामले की सुनवाई की. वहीं याचिकाकर्ता के अधिवक्ता और एसीबी के अधिवक्ता अपने-अपने आवास से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से अपना पक्ष रखा. सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता के अधिवक्ता ने अदालत से गुहार लगाई, कि वे प्रार्थी को बेल दे दें, फ्रॉड का जो भी पैसा है वह बैंक को लौटा देंगे. जिस पर अदालत ने उन्हें यह बयान शपथ पत्र के माध्यम से अदालत में पेश करने को कहा है.

इसे भी पढ़ें: Rupa Tirkey Case: रूपा तिर्की मौत के मामले में जांच शुरू, न्यायिक जांच आयोग ने डीजीपी और गृहसचिव से ली अब तक की जानकारी

एसीबी के अधिवक्ता ने जमानत का किया विरोध

वहीं एसीबी के अधिवक्ता ने जमानत का विरोध करते हुए कहा कि यह मामला बहुत ही गंभीर है, कई मामले से यह जुड़ा हुआ है, इसलिए ऐसे व्यक्ति को जमानत की सुविधा उपलब्ध नहीं कराई जानी चाहिए.

सरायकेला शाखा में 38 करोड़ का घोटाला

झारखंड स्टेट कोऑपरेटिव बैंक के सरायकेला शाखा में 38 करोड़ घोटाला मामले की जांच सीआईडी कर रही है. 22 अगस्त 2019 को सरायकेला थाने में 5 करोड़ और 33 करोड़ के घोटाले के संबंध में दो अलग-अलग प्राथमिकी दर्ज की गई थी. दोनों ही मामले की जांच सीआईडी को दी गई थी. बाद में उसे एसीबी को ट्रांसफर कर दिया गया था.

इसे भी पढ़ें: SC ऑडिट कमेटी की रिपोर्ट: केजरीवाल सरकार ने जरूरत से 4 गुना ज्यादा मांगी ऑक्सीजन

अदालत ने बयान पेश करने का दिया आदेश

वहीं इस संबंध में सरायकेला के शाखा प्रबंधक सुनील कुमार सतपति, सहायक पद पर कार्यरत मदन लाल प्रजापति, तत्कालीन मैनेजर वीरेंद्र कुमार, क्षेत्रीय कार्यालय चाईबासा में पदस्थापित एजीएम तत्कालीन लेखाकार शंकर बंधोपाध्याय, चाईबासा क्षेत्रीय कार्यालय के तत्कालीन एमडी मनोज नाथ शाहदेव, तत्कालीन एमजी मुख्यालय संजीव सैनी, बृजेंद्र नाथ और संजय कुमार डालमिया के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. उसी मामले में संजय कुमार डालमिया की ओर से हाई कोर्ट में जमानत याचिका दायर की गई है. याचिका पर सुनवाई के दौरान अदालत में संजय कुमार डालमिया की जमानत की गुहार लगाई गई. अदालत ने उन्हें शपथ पत्र के माध्यम से बयान पेश करने को कहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.