रांचीः रिम्स की व्यवस्था को सुधारने के लिए स्वास्थ्य सचिव के नेतृत्व में रिम्स के पदाधिकारियों के साथ एक बैठक की गई. जिसमें स्वास्थ्य सचिव ने सभी विभागों के विभागाध्यक्ष को महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. साथ ही चर्चा करते हुए विभागाध्यक्षों से भी उनकी समस्याओं को जाना.
ये भी पढ़ें-मधुपुर विधानसभा चुनाव में क्या फिर राज पालिवाल पर दांव लगाएगी बीजेपी, जानिए बैठक में किन नामों की हुई चर्चा
बैठक में मौजूद रिम्स के निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस बैठक में रिम्स में मरीजों को आने वाली समस्या को लेकर चर्चा की गई. जिसमें भवन निर्माण, ब्लड बैंक की व्यवस्था को सुदृढ़ करना और जितने भी मशीन खराब पड़े हैं, उसे जल्द से जल्द ठीक कराना. ताकि, रिम्स में आने वाले मरीजों को निजी जांच घरों के भरोसे न रहना पड़े. इसके अलावा बैठक में वाणिज्य विभाग के कामकाज भवनों के मेंटेनेंस समेत अन्य खामियों पर भी चर्चा की गई. जिससे जल्द से जल्द गलतियों को सुधार कर व्यवस्था को और मजबूत किया जा सकें.
समय-समय पर बैठक जरूरी
रिम्स निदेशक डॉ कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि इस तरह की बैठक समय-समय पर जरूरी है. ताकि अस्पताल के कर्मचारी, अधिकारियों के कार्यउपलब्धि और उनकी समस्या के बारे में विभाग एवं सरकार को जानकारी हो सके. बता दें कि रिम्स का इको मशीन पिछले कई महीनों से खराब पड़ा है, लेकिन अभी तक विभाग उसे ठीक नहीं करा पाया है.