ETV Bharat / state

जानिए क्यों स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी - Honorarium of Sahiya Didi

झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर सहिया दीदी का मानदेय बढ़ाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि सहिया दीदियों को मिलने वाली प्रोत्साहन राशि काफी कम है.

सहिया दीदी का वेतन
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखी चिट्ठी
author img

By

Published : Dec 6, 2021, 9:13 AM IST

Updated : Dec 6, 2021, 12:58 PM IST

रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को चिट्ठी लिखी है. बन्ना गुप्ता ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी को दौरान केंद्र सरकार के जो दिशा-निर्देश मिले, उसके अनुरूप राज्य में काम किया गया और आगे भी काम करेंगे. इसके साथ ही कहा कि झारखंड में 40 हजार से अधिक आशा कार्यकर्ता और सहिया दीदी हैं. उन्होंने सहिया दीदी का मानदेय 5 हजार रुपए तय करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीएम मोदी का जताया आभार, जानिए क्यों


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य की आशा कार्यकर्ता और सहिया दीदी की बदौलत ही झारखंड में मातृत्व मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने के साथ साथ संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ी है. टीकाकरण अभियान में भी बढ़-चढ़कर काम कर रही हैं. लेकिन राज्य की सहिया दीदी को कार्य आधारित जो प्रोत्साहन राशि मिलती है, वह औसतन 3 हजार से 3.5 हजार रुपये प्रति माह होती है. यह राशि बहुत कम है. इसलिए सहिया दीदी का मानदेय 5 हजार रुपये तय करते हुए केंद्र और राज्यांश 90:10 के अनुपात में रखने की मांग की है. स्वस्थ्य मंत्री ने सहिया के लिए मानदेय की राशि उनके प्रोत्साहन राशि के अलावा देने की मांग की है. इसके साथ ही बन्ना गुप्ता ने केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य योजनाओं और अभियान के लिए भी केंद्र-राज्यांश को बढ़ाकर 90:10 करने की मांग की है.

सहिया दीदी का वेतन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

चिट्ठी को लेकर राजनीतिक

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के निशाने पर केंद्र सरकार हमेशा रही. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए बन्ना गुप्ता कहते थे कि उनकी अदूरदर्शिता के कारण देश मे कोरोना का प्रसार हुआ. झारखंड को जितनी वैक्सीन मिलनी चाहिए, उतनी वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इससे टीकाकरण की रफ्तार धीमी है.

इन आरोपों के बावजूद बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर सहिया दीदी का मानदेय बढ़ाने की मांग को रखा है. अब इस पत्र के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव है. इस चुनाव से पहले ग्रासरूट स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहिया दीदियों को लुभाने के लिए कवायद की गई है.

रांचीः झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया को चिट्ठी लिखी है. बन्ना गुप्ता ने अपने पत्र में कहा है कि कोरोना महामारी को दौरान केंद्र सरकार के जो दिशा-निर्देश मिले, उसके अनुरूप राज्य में काम किया गया और आगे भी काम करेंगे. इसके साथ ही कहा कि झारखंड में 40 हजार से अधिक आशा कार्यकर्ता और सहिया दीदी हैं. उन्होंने सहिया दीदी का मानदेय 5 हजार रुपए तय करने की मांग की है.

यह भी पढ़ेंःझारखंड के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने पीएम मोदी का जताया आभार, जानिए क्यों


केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखे पत्र में बन्ना गुप्ता ने कहा कि राज्य की आशा कार्यकर्ता और सहिया दीदी की बदौलत ही झारखंड में मातृत्व मृत्यु दर और शिशु मृत्यु दर को कम करने के साथ साथ संस्थागत प्रसव की संख्या बढ़ी है. टीकाकरण अभियान में भी बढ़-चढ़कर काम कर रही हैं. लेकिन राज्य की सहिया दीदी को कार्य आधारित जो प्रोत्साहन राशि मिलती है, वह औसतन 3 हजार से 3.5 हजार रुपये प्रति माह होती है. यह राशि बहुत कम है. इसलिए सहिया दीदी का मानदेय 5 हजार रुपये तय करते हुए केंद्र और राज्यांश 90:10 के अनुपात में रखने की मांग की है. स्वस्थ्य मंत्री ने सहिया के लिए मानदेय की राशि उनके प्रोत्साहन राशि के अलावा देने की मांग की है. इसके साथ ही बन्ना गुप्ता ने केंद्र प्रायोजित स्वास्थ्य योजनाओं और अभियान के लिए भी केंद्र-राज्यांश को बढ़ाकर 90:10 करने की मांग की है.

सहिया दीदी का वेतन
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को लिखा पत्र

चिट्ठी को लेकर राजनीतिक

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के निशाने पर केंद्र सरकार हमेशा रही. केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए बन्ना गुप्ता कहते थे कि उनकी अदूरदर्शिता के कारण देश मे कोरोना का प्रसार हुआ. झारखंड को जितनी वैक्सीन मिलनी चाहिए, उतनी वैक्सीन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इससे टीकाकरण की रफ्तार धीमी है.

इन आरोपों के बावजूद बन्ना गुप्ता ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री को पत्र लिखकर सहिया दीदी का मानदेय बढ़ाने की मांग को रखा है. अब इस पत्र के राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि आने वाले दिनों में पंचायत चुनाव है. इस चुनाव से पहले ग्रासरूट स्वास्थ्य कार्यकर्ता सहिया दीदियों को लुभाने के लिए कवायद की गई है.

Last Updated : Dec 6, 2021, 12:58 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.