रांची: कांग्रेस पार्टी के शहीदों को सलाम दिवस के मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी से प्रार्थना की है की भारत सरकार को सद्बुद्धि दे, ताकि वह चीनी सेना का मुंहतोड़ जवाब दे सके, साथ ही उन्होंने आश्वस्त किया है की भारत के मित्रवत व्यवहार को कायरता ना समझें, भारत देश मजबूत और अखंड है, जो भी भारत पर उंगली उठाएगा, उसके खिलाफ पूरा देश खड़ा होगा और शक्ति के साथ मुंह तोड़ जवाब देगा.
शहीदों को सलाम दिवस के मौके पर मोरहाबादी स्थित गांधी प्रतिमा के पास आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि महात्मा गांधी के आदर्शों और विचारों के सामने पूरी दुनिया नतमस्तक रही है, देश के मित्रवत व्यवहार को भी पूरी दुनिया ने देखा है, लेकिन दुख और दुर्भाग्य की बात है की वर्तमान में देश में जो सरकार है, वह विदेश नीति के मामले में पूरे तरीके से फेल हो गई है और हमारे पड़ोसी देश हमको आंखें दिखा रहे हैं. उन्होंने कहा कि चीन ने हद पार कर दी है और हमारे सपूतों को भारत की सीमा में आकर लहूलुहान कर दिया है और अंतरराष्ट्रीय कानून को पूरी तरीके से क्षत-विक्षत कर दिया है.
इसे भी पढे़ं:- बंधु तिर्की ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र, जेटेट अभ्यर्थियों की शिक्षक नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करने की मांग
बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस देश की सरकार को सद्बुद्धि दे, जिस देश की विदेश नीति के आगे विश्व नतमस्तक रहा है, वर्तमान सरकार उस विदेश नीति में फेल हो गई हैं. उन्होंने कहा कि पूरी कांग्रेस पार्टी देश की रक्षा करने के लिए भारत सरकार के साथ खड़ी है. उन्होंने कहा कि तिब्बत की सीमा में चीनी सैनिक घुसे हैं, उन्हें जल्द खदेड़ा जाए, उसके लिए एक-एक कांग्रेसी कुर्बानी देने तक के लिए तैयार है.