रांची: स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने अपने ड्राइवर प्रद्युत उर्फ मुन्ना सिंह को हटा दिया है. दलित महिला को शादी का झांसा देकर यौन शोषण का आरोप लगने के बाद स्वास्थ्य मंत्री ने जमशेदपुर एसपी को पत्र लिखकर मामले की जांच करने को कहा है, साथ ही आरोपी ड्राइवर की सेवा समाप्त कर दी गई है.
इसे भी पढे़ं: स्वास्थ्य मंत्री का डर्टी ड्राइवर: शादी का झांसा देकर कर रहा था यौन शोषण, कोर्ट ने दिए कार्रवाई के आदेश
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र की रहने वाली एक दलित महिला के आरोप पर ड्राइवर के खिलाफ निचली अदालत ने थाना को कार्रवाई का आदेश दिया था. इस खबर के सामने आते ही मंत्री ने तत्काल प्रभाव से प्रद्युत को पदमुक्त करने का आदेश जारी किया है. ईटीवी भारत के साथ बातचीत करते हुए स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि यह काफी गंभीर मामला है और इस संबंध में जानकारी मिलने के बाद आरोपी ड्राइवर को हटाते हुए पुलिस अधीक्षक को सूचना दे दी गई है.
क्या है मामला
जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र की रहनेवाली एक दलित महिला साल 2012 में अपने पति से तलाक के लिए कोर्ट में मुकदमा लड़ रही थी, तभी उसका संपर्क बन्ना गुप्ता के निजी ड्राइवर प्रद्युत उर्फ मुन्ना से हुआ. उसके बाद मुन्ना की नजदीकियां पीड़ित महिला से बढ़ने लगी. इसी बीच आरोपी ड्राइवर मुन्ना ने शादी का झांसा देकर उसे अपने विश्वास में लिया और महिला के साथ शारीरिक संबंध बनाया. यह शिलशिला काफी दिनों तक चलता रहा. जब आरोपी मुन्ना ने महिला से शादी करने से इनकार कर दिया तो महिला ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया.