रांचीः राज्य के छह मेडिकल कॉलेजों के रेजिडेंट डॉक्टर की ओर से सातवें वेतनमान का एरियर नहीं मिलने के विरोध में जारी अनिश्चितकालीन ओपीडी बहिष्कार के कारण इलाज कराने दूरदराज से आ रहे मरीजों को काफी परेशानी हो रही है. इधर डॉक्टरों के अनिश्चितकालीन हड़ताल को समाप्त कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने पहल करनी शुरू कर दी है. विपक्ष के आरोपों से घिरी राज्य सरकार ने अधिकारियों को हड़ताली डॉक्टरों की मांगों पर विचार करते हुए समाधान का रास्ता निकालने को कहा है.
इसे भी पढ़ें- पलामूः सीनियर रेजिडेंट डॉक्टरों की हड़ताल जारी, कहा- इमरजेंसी सेवा भी हो सकती है ठप
जल्द ही डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होगी
स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं, जल्द ही समाधान निकल जाएगा, जिसका परिणाम सुखद होगा. उन्होंने जोर देते हुए कहा कि मजबूत मंत्री, मजबूत सरकार और मजबूत मुख्यमंत्री पर राज्य की जनता को भरोसा है और जल्द ही डॉक्टरों की हड़ताल खत्म होगी.
राज्य के छह मेडिकल कॉलेज रिम्स रांची, एमजीएम जमशेदपुर, पीएमसीएच धनबाद, हजारीबाग मेडिकल कॉलेज, दुमका मेडिकल कॉलेज और पलामू मेडिकल कॉलेज की ओपीडी में सोमवार से रेजिडेंट डॉक्टर ने अपनी मांगों के समर्थन में कार्य बहिष्कार किया है. इससे पूर्व डॉक्टरों ने 1 से 6 मार्च तक काला बिल्ला लगाकर विरोध किया था, लेकिन सरकार की ओर से कोई आश्वासन नहीं मिलने के कारण नाराज डॉक्टर सातवें वेतनमान का एरियर भुगतान करने को लेकर आंदोलन पर चले गए हैं.