ETV Bharat / state

World Heart Day 2022: मैराथन में दौड़े स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, दिल को दुरुस्त रखने के दिए टिप्स

देशभर में वर्ल्ड हार्ट डे पर कार्यक्रम का आयोजन (World Heart Day) किया जा रहा है. रांची में विश्व हृदय दिवस पर मैराथन में स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Minister Banna Gupta participated in marathon) शामिल हुए. इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने दिल की बीमारियों से बचने के उपाय भी सुझाए.

Health Minister Banna Gupta participated in marathon on World Heart Day in Ranchi
रांची
author img

By

Published : Sep 29, 2022, 1:49 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 1:59 PM IST

रांची: 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) मनाया जा रहा है. इसको लेकर राजधानी रांची में विभिन्न स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी के मद्देनजर रिम्स में मैराथन दौड़ का आयोजन (marathon on World Heart Day) किया गया. जिस के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. इस मैराथन में स्वास्थ्य मंत्री ने भी हिस्सा लिया और दौड़ लगाकर लोगों से खुद को और अपने हृदय को स्वस्थ रखने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- World Heart Day : जवानी में ऐसे रखें दिल का ख्याल तो रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल, विश्व हृदय दिवस विशेष

रांची में मैराथन (Marathon in Ranchi) का नेतृत्व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाई और एक किलोमीटर के मैराथन दौड़ में शामिल (Minister Banna Gupta participated in marathon) भी हुए. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दिल की बीमारियों से बचने के उपाय भी सुझाए. हृदय रोग विशेषज्ञ एवं कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार ने कहा कि आज के इस प्रदूषित वातावरण में खुद के हृदय को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को तेल, घी से बने खाद्य पदार्थ से दूर रहना पड़ेगा.

देखें पूरी खबर

विश्व हृदय दिवस के कार्यक्रम (World Heart Day in Ranchi) में मौजूद विशेषज्ञों ने कहा कि लोगों को जंक फूड से परहेज करना चाहिए, चौऊमिन, पिज्जा, बर्गर जैसे खाद्य पदार्थ से दूर रहें. विशेषज्ञों ने बताया कि आज के दौर में जिस प्रकार से शहरी क्षेत्रों में वाहनों की बढ़ती संख्या से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. ये जहरीली गैस कहीं ना कहीं ह्रदय को सीधे प्रभावित करता है. इसीलिए लोगों को बाहर निकलने से पहले मास्क का उपयोग अवश्य करना चाहिए.


विशेषज्ञों ने बताया कि हृदय शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, अगर हृदय में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वह लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि लोग अपनी दिनचर्या के प्रति सजग हों और अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम एवं खानपान पर ध्यान रखें.

इसे भी पढ़ें- जबर्दस्त फिटनेस के बावजूद युवा हो रहे हार्ट अटैक का शिकार, मानिए कार्डियोलॉजिस्ट की राय

History of World Heart Day: पूरी दुनिया वर्ल्ड हार्ट डे हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है. यह एक प्रकार विश्वव्यापी अभियान है, जिसकी मदद से लोगों को बताया जाता है कि हृदय संबंधी बीमारियों से कैसे बचाव किया जा सकता है. इस दिन को हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस अंतरराष्ट्रीय दिन की शुरुआत वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (WHF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से हुई. WHF के पूर्व अध्यक्ष एंटोनी बेयस डी लूना ने इसकी शुरुआत की. पहले इस मनाने के लिए सितंबर के अंतिम रविवार को प्रस्तावित किया गया था. हालांकि इसकी शुरुआत 24 सितंबर साल 2000 को हुई. लेकिन बाद में इसे 29 सितंबर के दिन मनाने का निर्णय लिया गया.

World Heart Day Significance: विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य लोगों का ध्यान दिल से संबंधित रोगों के प्रति सतर्क करना है. वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने विश्व जनसंख्या को प्रभावित करने वाले विभिन्न हृदय संबंधी मुद्दों और बीमारियों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए इसकी शुरुआत की. विश्व हृदय दिवस हर साल अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम काफी खास है, 2022 की थीम हर दिल के लिए दिल का इस्तेमाल रखा गया है.

रांची: 29 सितंबर को विश्व हृदय दिवस (World Heart Day) मनाया जा रहा है. इसको लेकर राजधानी रांची में विभिन्न स्वास्थ्य संगठन एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. इसी के मद्देनजर रिम्स में मैराथन दौड़ का आयोजन (marathon on World Heart Day) किया गया. जिस के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया. इस मैराथन में स्वास्थ्य मंत्री ने भी हिस्सा लिया और दौड़ लगाकर लोगों से खुद को और अपने हृदय को स्वस्थ रखने की अपील की.

इसे भी पढ़ें- World Heart Day : जवानी में ऐसे रखें दिल का ख्याल तो रहेंगे स्वस्थ और खुशहाल, विश्व हृदय दिवस विशेष

रांची में मैराथन (Marathon in Ranchi) का नेतृत्व सूबे के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता (Health Minister Banna Gupta) ने किया. उन्होंने हरी झंडी दिखाई और एक किलोमीटर के मैराथन दौड़ में शामिल (Minister Banna Gupta participated in marathon) भी हुए. कार्यक्रम में मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि दिल की बीमारियों से बचने के उपाय भी सुझाए. हृदय रोग विशेषज्ञ एवं कार्डियोलॉजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. प्रकाश कुमार ने कहा कि आज के इस प्रदूषित वातावरण में खुद के हृदय को स्वस्थ रखने के लिए लोगों को तेल, घी से बने खाद्य पदार्थ से दूर रहना पड़ेगा.

देखें पूरी खबर

विश्व हृदय दिवस के कार्यक्रम (World Heart Day in Ranchi) में मौजूद विशेषज्ञों ने कहा कि लोगों को जंक फूड से परहेज करना चाहिए, चौऊमिन, पिज्जा, बर्गर जैसे खाद्य पदार्थ से दूर रहें. विशेषज्ञों ने बताया कि आज के दौर में जिस प्रकार से शहरी क्षेत्रों में वाहनों की बढ़ती संख्या से वातावरण प्रदूषित हो रहा है. ये जहरीली गैस कहीं ना कहीं ह्रदय को सीधे प्रभावित करता है. इसीलिए लोगों को बाहर निकलने से पहले मास्क का उपयोग अवश्य करना चाहिए.


विशेषज्ञों ने बताया कि हृदय शरीर का सबसे महत्वपूर्ण अंग है, अगर हृदय में किसी भी तरह की परेशानी आती है तो वह लोगों के लिए जानलेवा भी हो सकता है. ऐसे में जरूरी है कि लोग अपनी दिनचर्या के प्रति सजग हों और अपने हृदय को स्वस्थ रखने के लिए नियमित व्यायाम एवं खानपान पर ध्यान रखें.

इसे भी पढ़ें- जबर्दस्त फिटनेस के बावजूद युवा हो रहे हार्ट अटैक का शिकार, मानिए कार्डियोलॉजिस्ट की राय

History of World Heart Day: पूरी दुनिया वर्ल्ड हार्ट डे हर साल 29 सितंबर को मनाया जाता है. यह एक प्रकार विश्वव्यापी अभियान है, जिसकी मदद से लोगों को बताया जाता है कि हृदय संबंधी बीमारियों से कैसे बचाव किया जा सकता है. इस दिन को हर साल एक थीम के साथ मनाया जाता है. इस अंतरराष्ट्रीय दिन की शुरुआत वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन (WHF) और विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के सहयोग से हुई. WHF के पूर्व अध्यक्ष एंटोनी बेयस डी लूना ने इसकी शुरुआत की. पहले इस मनाने के लिए सितंबर के अंतिम रविवार को प्रस्तावित किया गया था. हालांकि इसकी शुरुआत 24 सितंबर साल 2000 को हुई. लेकिन बाद में इसे 29 सितंबर के दिन मनाने का निर्णय लिया गया.

World Heart Day Significance: विश्व हृदय दिवस का उद्देश्य लोगों का ध्यान दिल से संबंधित रोगों के प्रति सतर्क करना है. वर्ल्ड हार्ट फेडरेशन ने विश्व जनसंख्या को प्रभावित करने वाले विभिन्न हृदय संबंधी मुद्दों और बीमारियों के बारे में जागरुकता बढ़ाने के लिए इसकी शुरुआत की. विश्व हृदय दिवस हर साल अलग-अलग थीम के साथ मनाया जाता है. इस साल की थीम काफी खास है, 2022 की थीम हर दिल के लिए दिल का इस्तेमाल रखा गया है.

Last Updated : Sep 29, 2022, 1:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.