ETV Bharat / state

6 साल के बेटे के साथ अपनी आबरू बचाने मंत्री के दरबार में पहुंची महिला, कहा- पति की मौत के बाद से कर रहा है छेड़छाड़, नहीं हो रही कार्रवाई - ईटीवी भारत न्यूज

रांची में कांग्रेस कार्यालय में मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई की. जहां पर एक महिला अपने छह साल के बेटे के साथ पहुंची और कहा कि पति की मौत के बाद एक आदमी उसे लगातार परेशान कर रहा है. कई जगहों पर शिकायत की, मंत्री आलमगरी आलम के दरबार में फरियाद लगाई, एसएसपी से भी गुहार लगाई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

Health Minister Banna Gupta held Jansunwai at Congress office in Ranchi
रांची में कांग्रेस कार्यालय में मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई की
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Sep 25, 2023, 5:53 PM IST

Updated : Sep 25, 2023, 7:17 PM IST

रांची के कांग्रेस कार्यालय में मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं

रांची: 28 अगस्त से हर सोमवार को कांग्रेस कोटे के मंत्री कांग्रेस भवन में जनसुनवाई कर रहे हैं. इस सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई की. जिसमें राज्य के अलग अलग इलाकों से आये फरियादियों ने अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. इन्हीं 44 फरियादियों में से एक रातू थाना क्षेत्र की महिला 06 साल के बेटे के साथ जनसुनवाई में अपनी आबरू बचाने की फरियाद लेकर पहुंचीं.

इसे भी पढ़ें- Video: कोडरमा में मंत्री बन्ना गुप्ता का जनसुनवाई कार्यक्रम, लोगों की समस्याओं के निष्पादन का अधिकारियों को दिया निर्देश

महिला हो रही छेड़खानी की शिकारः कांग्रेस की जनसुनवाई में दूसरी बार पहुंची महिला ने बताया कि कोरोना काल में पति की मौत होने के बाद मनोज नाम का एक व्यक्ति लगातार उसके साथ गलत हरकत कर रहा है. पहले रातू थाना में शिकायत करने की कोशिश की पर मामला दर्ज नहीं किया गया. फिर कोर्ट में कंप्लेन केस किया तो वहां से कार्रवाई के आदेश मिलने के बाद भी रातू पुलिस चुप्पी साधे हुई है. महिला ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम की जनसुनवाई में भी उन्होंने गुहार लगाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ. सोमवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने महिला की शिकायत पर एसएसपी को कॉल करके कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

करीब डेढ़ घंटे देर से पहुंचे मंत्रीः सोमवार को सुबह 11 से 01 बजे तक जनसुनवाई का समय निर्धारित था लेकिन जमशेदपुर से स्वास्थ्य मंत्री करीब डेढ़ घंटे देर से रांची कांग्रेस भवन पहुंचे. यह और बात है कि फरियादियों की काफी संख्या होने की वजह से उन्होंने करीब 03 बजे तक जनसुनवाई की. फरियादियों ने कहा कि काफी दूर-दूर से वे आए हैं, ऐसे में मंत्री को भी समय का ख्याल रखना चाहिए.

हमारा लक्ष्य जनता की सेवा- बन्ना गुप्ताः 44 फरियादों की शिकायतें सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारे आलाकमान ने जो निर्देश दिए हैं, उसी को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस लगातार जनसुनवाई कर रही है. आज करम परब के दिन भी हम जनता की सुन रहे हैं तो इसकी वजह यह है कि जनता ही हमारे लिए सबकुछ है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो, इसकी कोशिश आगे भी जारी रहेगी.

रांची के कांग्रेस कार्यालय में मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई में लोगों की समस्याएं सुनीं

रांची: 28 अगस्त से हर सोमवार को कांग्रेस कोटे के मंत्री कांग्रेस भवन में जनसुनवाई कर रहे हैं. इस सोमवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने जनसुनवाई की. जिसमें राज्य के अलग अलग इलाकों से आये फरियादियों ने अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया. इन्हीं 44 फरियादियों में से एक रातू थाना क्षेत्र की महिला 06 साल के बेटे के साथ जनसुनवाई में अपनी आबरू बचाने की फरियाद लेकर पहुंचीं.

इसे भी पढ़ें- Video: कोडरमा में मंत्री बन्ना गुप्ता का जनसुनवाई कार्यक्रम, लोगों की समस्याओं के निष्पादन का अधिकारियों को दिया निर्देश

महिला हो रही छेड़खानी की शिकारः कांग्रेस की जनसुनवाई में दूसरी बार पहुंची महिला ने बताया कि कोरोना काल में पति की मौत होने के बाद मनोज नाम का एक व्यक्ति लगातार उसके साथ गलत हरकत कर रहा है. पहले रातू थाना में शिकायत करने की कोशिश की पर मामला दर्ज नहीं किया गया. फिर कोर्ट में कंप्लेन केस किया तो वहां से कार्रवाई के आदेश मिलने के बाद भी रातू पुलिस चुप्पी साधे हुई है. महिला ने बताया कि मंत्री आलमगीर आलम की जनसुनवाई में भी उन्होंने गुहार लगाई थी लेकिन कुछ नहीं हुआ. सोमवार को मंत्री बन्ना गुप्ता ने महिला की शिकायत पर एसएसपी को कॉल करके कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा है.

करीब डेढ़ घंटे देर से पहुंचे मंत्रीः सोमवार को सुबह 11 से 01 बजे तक जनसुनवाई का समय निर्धारित था लेकिन जमशेदपुर से स्वास्थ्य मंत्री करीब डेढ़ घंटे देर से रांची कांग्रेस भवन पहुंचे. यह और बात है कि फरियादियों की काफी संख्या होने की वजह से उन्होंने करीब 03 बजे तक जनसुनवाई की. फरियादियों ने कहा कि काफी दूर-दूर से वे आए हैं, ऐसे में मंत्री को भी समय का ख्याल रखना चाहिए.

हमारा लक्ष्य जनता की सेवा- बन्ना गुप्ताः 44 फरियादों की शिकायतें सुनने के बाद स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि हमारे आलाकमान ने जो निर्देश दिए हैं, उसी को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस लगातार जनसुनवाई कर रही है. आज करम परब के दिन भी हम जनता की सुन रहे हैं तो इसकी वजह यह है कि जनता ही हमारे लिए सबकुछ है. उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का त्वरित समाधान हो, इसकी कोशिश आगे भी जारी रहेगी.

Last Updated : Sep 25, 2023, 7:17 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.