रांची: विश्व के कई हिस्सों में कोरोना के वेरिएंट ओमिक्रेन के नए सब-वेरिएंट BF.7 की वजह से तबाही जैसे मंजर सामने आ रहे हैं. भारत में भी ओमिक्रोन BF.7 केस की पुष्टि के बाद झारखंड सरकार अलर्ट मोड में आ गयी है (Health department alert on Corona in Jharkhand). नए सब-वेरिएंट से संक्रमण का खतरा रोकने के लिए संदिग्ध की टेस्टिंग पर जोर दिया जा रहा है. खासकर हवाई अड्डे पर सैम्पल टेस्टिंग की व्यवस्था फिर से शुरू कर दी गयी है. वहीं, सदर अस्पताल सहित कई जगहों पर सैंपल कलेक्शन की व्यवस्था की गई है.
ये भी पढ़ें: कोविड का खतरा: एयरपोर्ट और फ्लाइट के अंदर गाइडलाइंस का पालन शुरू, जांच शिविर भी लगा
राज्य में अभी RT-PCR और रैपिड एंटीजन टेस्ट की जा रही है. हालांकि, कोरोना जैसे लक्षण, सर्दी, खांसी, बुखार होने पर भी ज्यादातर लोग कोरोना जांच नहीं करा रहे हैं. सिर्फ वही लोग कोरोना जांच के लिए आ रहे जिन्हें बाहर कहीं जाना है और उनसे कोरोना नेगेटिव होने का प्रमाण मांगा गया है. वहीं, रांची सदर अस्पताल में PM Care Fund से बना PSA प्लांट काम कर रहा है और यहां से ऑक्सीजन की सप्लाई इमरजेंसी बेड तक हो रही है. इसके अलावा सदर अस्पताल में लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट और बड़े क्षमता वाले PSA प्लांट भी उपलब्ध हैं, जिसे जरूरत पड़ने पर शुरू किया जा सकता है. रिम्स में भी PSA प्लांट के साथ-साथ लिक्विड ऑक्सीजन प्लांट लगे हुए हैं. सदर अस्पताल में कोविड संक्रमण बढ़ने की संभावना को देखते हुए 30 बेड रिजर्व कर दिया गया है.
27 दिसंबर को होगा तैयारियों का रिहर्सल: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने निर्देश दिया है कि देश के सभी राज्यों में कोरोना के संभावित खतरे से निपटने के लिए की जा रही तैयारियों को जायजा लिया जाए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री के इसी निर्देशानुसार राज्यभर के अस्पतालों में 27 दिसंबर को डेमो किया जाएगा कि राज्य का स्वास्थ्य विभाग कोरोना की संभावित खतरे को लेकर कितना तैयार है.
26 दिसंबर को मुख्यमंत्री करेंगे बैठक: कोरोना के संभावित खतरे को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 26 दिसंबर को शाम 4 बजे से उच्च स्तरीय बैठक करेंगे, जिसमें स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अरुण कुमार सिंह के साथ-साथ स्वास्थ्य विभाग और आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारी भी शिरकत करेंगे. इस बैठक में राज्य के मुख्यमंत्री कोरोना के किसी भी नए संक्रमण और आपात स्थिति से निपटने की तैयारियों का जायजा लेंगे और समीक्षा के दौरान जरूरी निर्देश भी देंगे.