रांचीः बिरला प्रौद्योगिकी संस्थान (बीआईटी) के छात्र हर्षवर्धन कुमार को वर्ष 2020-21 के लिए भारतीय छात्र संसद झारखंड का समन्वयक चुना गया है. छात्र संसद के लिए चुने गए छात्र के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शुक्रवार 23 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा.
भारतीय छात्र संसद का आयोजन
भारत सरकार के युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय और महाराष्ट्र के शिक्षा विभाग की ओर से इस वर्ष फरवरी में भारतीय छात्र संसद का आयोजन दिल्ली में किया गया था. छात्र संसद में भारत के अलग-अलग राज्यों से करीब एक हजार से भी अधिक छात्रों ने हिस्सा लिया था. इन छात्रों ने सामाजिक भागीदारी, वर्तमान परिवेष में घटित हो रहे सामाजिक निर्माण में युवाओं की भूमिका, राजनीतिक भागीदारी सहित अन्य विषयों पर अपनी बात रखी थी.
इसे भी पढ़ें- चाईबासा: नक्सली के नाम पर रिटायर्ड टीचर से मांगी 15 लाख की लेवी, 5 बदमाश गिरफ्तार
23 अक्टूबर को ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह
हर्षवर्धन कुमार के झारखंड राज्य समन्वयक चुने जाने पर बीआईटी के छात्रों ने खुशी जताई है. नई जिम्मेदारी मिलने पर हर्षवर्धन ने कहा कि वह इस नए दायित्व के लिए अपना पूर्ण योगदान देंगे. छात्र संसद के लिए चुने गए छात्र के लिए शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शुक्रवार 23 अक्टूबर को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किया जाएगा.