खूंटी: नक्सलियों के खिलाफ खूंटी पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. भाकपा माओवादी का हार्डकोर सदस्य बिरसा मुंडा उर्फ नैना को रांची के अनगड़ा से पुलिस ने गिरफ्तार किया है. अनगड़ा स्थित एक अस्पताल में नैना अपना इलाज करा रहा था.
गिरफ्तार नक्सली नैना चुनाव के दौरान पोलिंग पार्टियों पर गोलियां बरसाने के साथ साथ कई घटनाओं में शामिल रहा है. नैना भाकपा माओवादी संगठन का इनामी नक्सली बोयदा पहान दस्ते के सक्रिय सदस्य के रूप में कई घटनाओं को अंजाम देने में भी शामिल था.
इसे भी पढे़ं:- रांचीः नाबालिग के साथ दुष्कर्म के आरोपी को अदालत ने सुनाई 20 साल की सजा
बोयदा के साथ नैना ने अड़की और मुहर इलाके में दो सरकारी भवन को बम से उड़ाया था. पुलिस को हत्या, रंगदारी और आर्म्स एक्ट के कई मामलों में नैना की तलाश थी. रांची एसएसपी अनीश गुप्ता और खूंटी एसपी आशुतोष शेखर ने गुप्त सूचना मिलने के बाद एक टीम का गठन किया, जिसके बाद रांची-खूंटी पुलिस ने सयुंक्त कार्रवाई कर दोनों को गिरफ्तार किया.
नैना पर खूंटी, अड़की, मारंगहादा थाना में आर्म्स एक्ट और विस्फोटक पदार्थ अधिनियम समेत सार्वजनिक संपत्ति नुकसान निवारण अधिनियम के तहत कुल 7 मामले दर्ज हैं, जिसमें से सिर्फ अड़की थाना में ही 5 मामले दर्ज हैं. भाकपा माओवादी का हार्डकोर सदस्य बिरसा मुंडा उर्फ नैना की गिरफ्तारी से माओवादियों की उग्रवादी गतिविधियों में कमी आएगी.