रांची: झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर 15 नवंबर को हामर सोना झारखंड वीडियो एलबम रिलीज हो रहा है. इस वीडियो में एक ट्राइबल परिवार की स्टोरी दिखाई गई है.
ये भी पढ़ें- 'संग लेने चलू हमरो' गाना तीन दिनों में ही चढ़ा लोगों की जुबान पर, संगीत प्रेमी खूब कर रहे तारीफ
इस सॉन्ग के डायरेक्टर विवेक नायक हैं और साथ में उन्होंने इसमें बतौर अभिनेता के रूप में अभिनय भी किया है. विवेक साथ में है अंकुश बड़ाइक, वर्षा, ऋतु, मनोज वर्मा, मंजू तिवारी, ज्योति महतो, प्रियांक ऑस्टिन, हसदक भूमिदितिया सोए ने भी काम किया है.
डायरेक्टर विवेक नायक ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों के खान-पान रहन-सहन राज्य में बसे खनिज संपदा, नदी-झरना, खेत-खलिहान को बहुत अच्छे तरीके से इस वीडियो में दिखाया गया है. साथ की इस वीडियो में भाई-बहन, माता-पिता, भाभी-ननद और नाती-पोता का प्यार भी दिखाया गया है. इस गाने में ये सारी चीजें एक दूसरे से बहुत ही अच्छे तरीके से कनेक्ट हो रहीं हैं. इस एलबम में इमोशनल रिश्ता को अलग ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है.
इस गाने को झारखंड में दशम फॉल और खलारी रिमिक्स फॉल में फिल्माया गया है. रांची से लगभग 20km दूर ओरमांझी एक गांव है कुचु जहां के कुछ आकर्षक सीन भी दर्शकों को भाएगा. यह वीडियो सॉन्ग अंश म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है.
इसके गीतकार मंगल करमाली हैं और हेमंत कुजूर संगीतकार. इस गाने को झारखंड के रत्न पवन रॉय ने गाया है. इस गाने में कलाकर झारखंड के पारंपरिक आदिवासी भेषभूषा में दिखेंगे. मेकअप वर्क प्रियंका ने किया है जबकि जोसेफ पूर्ति ने कैमरे से अपना कमाल दिखाया है. इस वीडियो एलबम में काली, निकिता और अनिल नायक के ग्रुप ने अच्छा डांस किया है.