ETV Bharat / state

स्थापना दिवस के मौके पर रिलीज होगा 'हमर सोन झारखंड', भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित सॉन्ग - हमर सोन झारखंड नागपुर गीत

झारखंड स्थापना दिवस के मौके हमर सोन झारखंड वीडियो एलबम रिलीज हो रहा है. यह सॉन्ग भगवान बिरसा मुंडा को समर्पित है, जिसमें यहां की संस्कृति को बहुत ही मनमोहक तरीके से दिखाने की कोशिश की गई है.

Hamar Son Jharkhand Nagpur Song
Hamar Son Jharkhand Nagpur Song
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Nov 8, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Nov 8, 2023, 7:19 PM IST

रांची: झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर 15 नवंबर को हामर सोना झारखंड वीडियो एलबम रिलीज हो रहा है. इस वीडियो में एक ट्राइबल परिवार की स्टोरी दिखाई गई है.

ये भी पढ़ें- 'संग लेने चलू हमरो' गाना तीन दिनों में ही चढ़ा लोगों की जुबान पर, संगीत प्रेमी खूब कर रहे तारीफ

इस सॉन्ग के डायरेक्टर विवेक नायक हैं और साथ में उन्होंने इसमें बतौर अभिनेता के रूप में अभिनय भी किया है. विवेक साथ में है अंकुश बड़ाइक, वर्षा, ऋतु, मनोज वर्मा, मंजू तिवारी, ज्योति महतो, प्रियांक ऑस्टिन, हसदक भूमिदितिया सोए ने भी काम किया है.

Hamar Son Jharkhand Nagpur Song
शूटिंग के दौरान हमर सोन झारखंड की टीम

डायरेक्टर विवेक नायक ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों के खान-पान रहन-सहन राज्य में बसे खनिज संपदा, नदी-झरना, खेत-खलिहान को बहुत अच्छे तरीके से इस वीडियो में दिखाया गया है. साथ की इस वीडियो में भाई-बहन, माता-पिता, भाभी-ननद और नाती-पोता का प्यार भी दिखाया गया है. इस गाने में ये सारी चीजें एक दूसरे से बहुत ही अच्छे तरीके से कनेक्ट हो रहीं हैं. इस एलबम में इमोशनल रिश्ता को अलग ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है.

Hamar Son Jharkhand Nagpur Song
शूटिंग के दौरान हमर सोन झारखंड की टीम

इस गाने को झारखंड में दशम फॉल और खलारी रिमिक्स फॉल में फिल्माया गया है. रांची से लगभग 20km दूर ओरमांझी एक गांव है कुचु जहां के कुछ आकर्षक सीन भी दर्शकों को भाएगा. यह वीडियो सॉन्ग अंश म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है.

इसके गीतकार मंगल करमाली हैं और हेमंत कुजूर संगीतकार. इस गाने को झारखंड के रत्न पवन रॉय ने गाया है. इस गाने में कलाकर झारखंड के पारंपरिक आदिवासी भेषभूषा में दिखेंगे. मेकअप वर्क प्रियंका ने किया है जबकि जोसेफ पूर्ति ने कैमरे से अपना कमाल दिखाया है. इस वीडियो एलबम में काली, निकिता और अनिल नायक के ग्रुप ने अच्छा डांस किया है.

रांची: झारखंड स्थापना दिवस और भगवान बिरसा मुंडा की जयंती के मौके पर 15 नवंबर को हामर सोना झारखंड वीडियो एलबम रिलीज हो रहा है. इस वीडियो में एक ट्राइबल परिवार की स्टोरी दिखाई गई है.

ये भी पढ़ें- 'संग लेने चलू हमरो' गाना तीन दिनों में ही चढ़ा लोगों की जुबान पर, संगीत प्रेमी खूब कर रहे तारीफ

इस सॉन्ग के डायरेक्टर विवेक नायक हैं और साथ में उन्होंने इसमें बतौर अभिनेता के रूप में अभिनय भी किया है. विवेक साथ में है अंकुश बड़ाइक, वर्षा, ऋतु, मनोज वर्मा, मंजू तिवारी, ज्योति महतो, प्रियांक ऑस्टिन, हसदक भूमिदितिया सोए ने भी काम किया है.

Hamar Son Jharkhand Nagpur Song
शूटिंग के दौरान हमर सोन झारखंड की टीम

डायरेक्टर विवेक नायक ने कहा कि झारखंड के आदिवासियों के खान-पान रहन-सहन राज्य में बसे खनिज संपदा, नदी-झरना, खेत-खलिहान को बहुत अच्छे तरीके से इस वीडियो में दिखाया गया है. साथ की इस वीडियो में भाई-बहन, माता-पिता, भाभी-ननद और नाती-पोता का प्यार भी दिखाया गया है. इस गाने में ये सारी चीजें एक दूसरे से बहुत ही अच्छे तरीके से कनेक्ट हो रहीं हैं. इस एलबम में इमोशनल रिश्ता को अलग ढंग से दिखाने की कोशिश की गई है.

Hamar Son Jharkhand Nagpur Song
शूटिंग के दौरान हमर सोन झारखंड की टीम

इस गाने को झारखंड में दशम फॉल और खलारी रिमिक्स फॉल में फिल्माया गया है. रांची से लगभग 20km दूर ओरमांझी एक गांव है कुचु जहां के कुछ आकर्षक सीन भी दर्शकों को भाएगा. यह वीडियो सॉन्ग अंश म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज होने वाला है.

इसके गीतकार मंगल करमाली हैं और हेमंत कुजूर संगीतकार. इस गाने को झारखंड के रत्न पवन रॉय ने गाया है. इस गाने में कलाकर झारखंड के पारंपरिक आदिवासी भेषभूषा में दिखेंगे. मेकअप वर्क प्रियंका ने किया है जबकि जोसेफ पूर्ति ने कैमरे से अपना कमाल दिखाया है. इस वीडियो एलबम में काली, निकिता और अनिल नायक के ग्रुप ने अच्छा डांस किया है.

Last Updated : Nov 8, 2023, 7:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.