ETV Bharat / state

चुपके से हाजीपुर कोर्ट पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह, मिली जमानत, जानिए क्या है मामला - पूर्व विधायक अनु शुक्ला

भोजपुरी फिल्म स्टार अक्षरा सिंह (Bhojpuri Film Star Akshara Singh) को कोर्ट ने बड़ी राहत दी है. सोमवार को अक्षरा हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंची थी. जिसमें कोर्ट ने जमानत दे दी है. हलांकि अक्षरा सिंह कोर्ट चुपके से पहुंची और किसी को खबर भी नहीं हुई. जानिए क्या है मामला...

Hajipur Court Granted Bail To Akshara Singh
Hajipur Court Granted Bail To Akshara Singh
author img

By

Published : Nov 21, 2022, 10:09 PM IST

वैशालीः मशहूर भोजपुर फिल्म की अभिनेत्री अक्षरा सिंह को कोर्ट (Akshara Singh got bail) ने बड़ी राहत दी है. सोमावार को अक्षरा छुपा रुस्तम की तरह हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंची. जहां हाजीपुर कोर्ट में पेश हुईं. कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए फिल्म अभिनेत्री को अक्षरा सिंह अग्रिम जमानत दे दी है. जिस मामले में अभिनेत्री की पेशी हुई है वह जमानतीय धारा में केस था लेकिन इसी केस में शामिल अन्य लोगों पर गैर जमानतीय धारा लगा हुआ था.

यह भी पढ़ेंः चुनावी मैदान में पूरे जोश से उतरे अरविंद अकेला कल्लू, इंस्टाग्राम पर फैंस ने PHOTO देख कहा 'शानदार'

पुलिस ने दी थी नोटिसः 10 नवंबर को लालगंज थाना की पुलिस ने अभिनेत्री के पटना स्थित आवास पर इश्तेहार लगाया था. वहीं एसपी मनीष ने बताया कि अभिनेत्री को गिरफ्तार करने के लिए टीम मुंबई के लिए रवाना भी हो गई थी लेकिन अक्षरा सिंह के कोर्ट में पेश हो जाने की सूचना मिलते ही टीम वापस लौट रही है. हालांकि अभिनेत्री चुपके चुपके न्यायालय पहुंची और जिला सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में पेश हुई जबतक मीडिया को इसकी भनक लगती तबतक अक्षरा सिंह कोर्ट से निकल चुकी थी.

हाजीपुर कोर्ट पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

कार्यक्रम में फायरिंग का मामलाः पब्लिश प्रोस्कयूटर बिरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि 2021 में कोरोना काल के दौरान वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला (Former MLA Munna Shukla) के घर पर उनके भतीजे की उपनयन कार्यक्रम था. इसमें अक्षरा सिंह को बतौर कलाकार बुलाया गया था अक्षरा सिंह के कार्यक्रम प्रस्तुति के दौरान सरेआम फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी सह पूर्व विधायक अनु शुक्ला (Former MLA Anu Shukla), बॉडीगार्ड और मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर केस दर्ज किया था. इस मामले में बाकी आरोपियों ने कोर्ट से बेल ले लिया है लेकिन अक्षरा सिंह ने बेल नहीं लिया था.

'' पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के चचेरे भाई के यहां एक फंक्शन में अक्षरा सिंह आई थी. प्रोग्राम के क्रम में बॉडीगार्ड ने मंच पर फायरिंग की थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. जांच के क्रम में अक्षरा सिंह और बॉडीगार्ड सहित लोग आरोपी बने थे. अन्य लोगों का बेल हो चुका था. अक्षरा सिंपल आपदा प्रबंधक के उल्लंघन का आरोप था दो सेक्शन का आरोप था. दोनों जमानती था जिस कारण से जमाने दिया गया है" वीरेंद्र नारायण सिंह, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, सिविल कोर्ट, हाजीपुर.

" वैशाली पुलिस की एक टीम को गिरफ्तारी के लिए मुंबई रवाना हुई थी. लेकिन उन्होंने न्यायालय से जमानत ले लिया है, इसलिए टीम अब वापस लौट गई है" - मनीष, एसपी, वैशाली.

वैशालीः मशहूर भोजपुर फिल्म की अभिनेत्री अक्षरा सिंह को कोर्ट (Akshara Singh got bail) ने बड़ी राहत दी है. सोमावार को अक्षरा छुपा रुस्तम की तरह हाजीपुर सिविल कोर्ट पहुंची. जहां हाजीपुर कोर्ट में पेश हुईं. कोर्ट ने बड़ी राहत देते हुए फिल्म अभिनेत्री को अक्षरा सिंह अग्रिम जमानत दे दी है. जिस मामले में अभिनेत्री की पेशी हुई है वह जमानतीय धारा में केस था लेकिन इसी केस में शामिल अन्य लोगों पर गैर जमानतीय धारा लगा हुआ था.

यह भी पढ़ेंः चुनावी मैदान में पूरे जोश से उतरे अरविंद अकेला कल्लू, इंस्टाग्राम पर फैंस ने PHOTO देख कहा 'शानदार'

पुलिस ने दी थी नोटिसः 10 नवंबर को लालगंज थाना की पुलिस ने अभिनेत्री के पटना स्थित आवास पर इश्तेहार लगाया था. वहीं एसपी मनीष ने बताया कि अभिनेत्री को गिरफ्तार करने के लिए टीम मुंबई के लिए रवाना भी हो गई थी लेकिन अक्षरा सिंह के कोर्ट में पेश हो जाने की सूचना मिलते ही टीम वापस लौट रही है. हालांकि अभिनेत्री चुपके चुपके न्यायालय पहुंची और जिला सत्र न्यायाधीश के कोर्ट में पेश हुई जबतक मीडिया को इसकी भनक लगती तबतक अक्षरा सिंह कोर्ट से निकल चुकी थी.

हाजीपुर कोर्ट पहुंची भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह

कार्यक्रम में फायरिंग का मामलाः पब्लिश प्रोस्कयूटर बिरेन्द्र नारायण सिंह ने बताया कि 2021 में कोरोना काल के दौरान वैशाली के लालगंज में पूर्व विधायक और बाहुबली नेता मुन्ना शुक्ला (Former MLA Munna Shukla) के घर पर उनके भतीजे की उपनयन कार्यक्रम था. इसमें अक्षरा सिंह को बतौर कलाकार बुलाया गया था अक्षरा सिंह के कार्यक्रम प्रस्तुति के दौरान सरेआम फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था. जिसके बाद पुलिस ने मुन्ना शुक्ला, उनकी पत्नी सह पूर्व विधायक अनु शुक्ला (Former MLA Anu Shukla), बॉडीगार्ड और मशहूर अभिनेत्री अक्षरा सिंह पर केस दर्ज किया था. इस मामले में बाकी आरोपियों ने कोर्ट से बेल ले लिया है लेकिन अक्षरा सिंह ने बेल नहीं लिया था.

'' पूर्व विधायक मुन्ना शुक्ला के चचेरे भाई के यहां एक फंक्शन में अक्षरा सिंह आई थी. प्रोग्राम के क्रम में बॉडीगार्ड ने मंच पर फायरिंग की थी. जिसका वीडियो वायरल हो गया था. जांच के क्रम में अक्षरा सिंह और बॉडीगार्ड सहित लोग आरोपी बने थे. अन्य लोगों का बेल हो चुका था. अक्षरा सिंपल आपदा प्रबंधक के उल्लंघन का आरोप था दो सेक्शन का आरोप था. दोनों जमानती था जिस कारण से जमाने दिया गया है" वीरेंद्र नारायण सिंह, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर, सिविल कोर्ट, हाजीपुर.

" वैशाली पुलिस की एक टीम को गिरफ्तारी के लिए मुंबई रवाना हुई थी. लेकिन उन्होंने न्यायालय से जमानत ले लिया है, इसलिए टीम अब वापस लौट गई है" - मनीष, एसपी, वैशाली.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.