रांची: हाल के वर्षों में देश में कई शहरों के नाम बदले हैं. रेलवे स्टेशन का भी नाम बदला है. इस लिस्ट में रांची के कोकर इलाके के एक मोहल्ले का नाम भी जुड़ गया है. कुकर सेट राम लखन सिंह यादव कॉलेज के बिल्कुल पास में मौजूद हैदर अली मोहल्ले का नाम बजरंग नगर रख दिया गया है. यह बदलाव स्थानीय लोगों की मांग पर नगर निगम बोर्ड की स्वीकृति के बाद हुआ है.
रांची नगर निगम के डिप्टी मेयर संजीव विजयवर्गीय और स्थानीय पार्षद अर्जुन यादव ने फीता काटकर इस मोहल्ले का नाम बदलने की औपचारिकता पूरी की. स्थानीय लोगों ने बताया कि इस इलाके में एक भी मुस्लिम परिवार नहीं रहता है. बावजूद इसके लंबे समय से इस मोहल्ले का नाम हैदर अली पड़ा हुआ था. लिहाजा नाम बदलने को लेकर मोहल्ले के लोगों ने कई बार पहल की थी. बाद में नगर निगम बोर्ड की बैठक में इस प्रस्ताव पर सहमति बनने के बाद नाम बदला गया.
इसलिए रखा गया था हैदर अली मोहल्ले का नाम
स्थानीय लोगों ने बताया कि ब्रिटिश काल में हैदर नाम के एक प्रशासनिक पदाधिकारी ने इस मोहल्ले में घर बनाया था. उन्होंने कई मुस्लिम परिवारों को भी यहां बसाया था. लेकिन 1967 के दंगे के बाद यहां से सभी मुस्लिम परिवार दूसरी जगह शिफ्ट हो गए थे. उसी प्रशासनिक पदाधिकारी के नाम पर इस मोहल्ले का नाम हैदर अली रखा गया था. आपको बता दें कि रांची नगर निगम के वार्ड नंबर 10 में यह इलाका मौजूद है.