रांची: कोरोना संक्रमण के बीच झारखंड के दुमका और बेरमो में उपचुनाव होने हैं. इसे देखते हुए झारखंड सरकार के आपदा प्रबंधन विभाग ने विशेष गाइडलाइंस जारी कर दिये हैं.
जारी हुए गाइडलाइंस
दुमका और बेरमो में होने वाले विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर झारखंड के आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से आदेश जारी किया गया है. आदेश के अनुसार किसी हॉल में कोई राजनीतिक कार्यक्रम होता है तो हॉल की क्षमता के हिसाब से महज 50% लोग ही वहां जमा हो सकते हैं. अगर आउटडोर कार्यक्रम हो रहा है तो वहां लोगों के बीच 6 फीट की दूरी होनी चाहिए. गाइडलाइंस के अनुसार, पोलिंग बूथ में एक समय में अधिकतम 1000 वोटर ही मौजूद रह सकेंगे. यही नहीं, बूथ सेंटर में प्रवेश से पहले हर वोटर के शरीर का तापमान मापा जाएगा. डोर टू डोर प्रचार के लिए पांच लोगों की सीमा तय की गई है. बैठकों और रोड-शो के लिए भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के दिशानिर्देश जारी किए गए हैं. इस दौरान मास्क और सेनेटाइजर, ग्लब्स, पीपीई किट और थर्मल स्केनिंग का उपयोग चुनाव प्रक्रिया किया जाना अनिवार्य है. वोटरों को ईवीएम के पास पहुंचने के पहले ग्ल्ब्स भी दिए जाएंगे.
इसे भी पढे़ं:- झारखंड के दो पूर्व मुख्यमंत्री भाजपा प्रत्याशियों के लिए बिहार में मांगेंगे वोट, स्टार प्रचारक में शामिल
तीन नवंबर को होगा मतदान
दोनों सीटों पर तीन नवंबर को मतदान होगा, जबकि दस नवंबर को मतों की गणना होगी. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के दुमका सीट छोड़ने से यह सीट रिक्त हुई थी. वहीं, राजेंद्र प्रसाद सिंह के निधन से बेरमो सीट रिक्त हुई है. हेमंत सोरेन ने दुमका और बरहेट दोनों विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा था और दोनों पर जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने दुमका सीट छोड़ दी. दोनों सीटों में दुमका एसटी के लिए आरक्षित सीट है.