रांचीः लोकसभा चुनाव को लेकर हो रहे मतदान के दौरान मतदाताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है. रांची के एक बूथ पर शादी से पहले ही एक नवदंपति मतदान करने पहुंचे. नवदंपति ने मतदान को जरूरी बताया साथ ही लोगों से मतदान करने की अपील भी की.
बता दें कि पहले मतदान फिर जलपान अब ये कहावत पुरानी हो चली है. अब पहले मतदान फिर कन्यादान जैसे कहावत चरितार्थ होती दिख रही है. राजधानी में मतदान को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा है. सुबह से ही मतदाता, मतदान केंद्रों पर उमड़ रहे हैं. लगातार बूथों पर वोटर्स की संख्या बढ़ती जा रही है. बुजुर्ग, महिला मतदाताओं, युवा मतदाताओं में भी उत्साह देखा जा रहा है.
ये भी पढ़ें- हजारीबाग से दो बार सांसद रह चुके हैं भुवनेश्वर मेहता, जानिए उनकी पूरी प्रोफाइल
वहीं, ऐसे मतदाता भी अपना वोट करने के लिए बूथ पर पहुंचे जिन्होंने अभी शादी की कुछ रस्में भी पूरी नहीं की थी. दुल्हन को मायके से सीधे दुल्हा कोकर स्थित बूथ पर पहुंचा और पूरे परिवार के साथ मतदान किया. उन्होंने लोगों से भी बढ़-चढ़कर मतदान करने की अपील की.