ETV Bharat / state

राज्यपाल रमेश बैस 100 से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को करेंगे सम्मानित, RU में होगा समारोह - रांची न्यूज

शिक्षक दिवस के मौके पर रांची यूनिवर्सिटी के 100 से अधिक रिटार्यड शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. राज्यपाल रमेश बैस उन्हें सम्मानित करेंगे.

Governor Ramesh Bais
राज्यपाल रमेश बैस
author img

By

Published : Sep 3, 2021, 10:02 PM IST

रांची: शिक्षक दिवस के दिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. रांची विश्वविद्यालय में भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर रिटायर्ड 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. राज्यपाल रमेश बैस उस कार्यक्रम में रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित करेंगे.


ये भी पढ़ें- RU सिंडिकेट की इमरजेंसी मीटिंग, जानिए कौन-कौन से एजेंडे पर हुआ विचार

शिक्षक दिवस शिक्षकों का सम्मान का दिन होता है. इस दिन गुरुओं के सम्मान में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसकी तैयारी 1 सितंबर से ही शुरू हो जाती है. राजधानी रांची में भी विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से इस बार शिक्षक दिवस को मनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस रांची विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे और 100 से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित करेंगे.


रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा. साथ ही कोरोना से संबंधित सुरक्षात्मक तमाम कदम उठाए जाएंगे. शिक्षकों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें आमंत्रित भी किया गया है. इस कार्यक्रम में और भी कई अतिथि शामिल होंगे और शिक्षकों को सम्मान देंगे.

रांची: शिक्षक दिवस के दिन विभिन्न शिक्षण संस्थानों में कई कार्यक्रम आयोजित होंगे. रांची विश्वविद्यालय में भी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के मौके पर रिटायर्ड 100 से अधिक शिक्षकों को सम्मानित करने के लिए एक कार्यक्रम का आयोजन होगा. राज्यपाल रमेश बैस उस कार्यक्रम में रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित करेंगे.


ये भी पढ़ें- RU सिंडिकेट की इमरजेंसी मीटिंग, जानिए कौन-कौन से एजेंडे पर हुआ विचार

शिक्षक दिवस शिक्षकों का सम्मान का दिन होता है. इस दिन गुरुओं के सम्मान में देशभर में कई कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. इसकी तैयारी 1 सितंबर से ही शुरू हो जाती है. राजधानी रांची में भी विभिन्न शिक्षण संस्थानों की ओर से इस बार शिक्षक दिवस को मनाने के लिए विशेष तैयारी की जा रही है. इसी कड़ी में रांची विश्वविद्यालय में 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित किया जाएगा. रांची विश्वविद्यालय प्रबंधन की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के राज्यपाल और विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस रांची विश्वविद्यालय कैंपस में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में शामिल होंगे और 100 से अधिक रिटायर्ड शिक्षकों को सम्मानित करेंगे.


रांची विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ कामिनी कुमार ने जानकारी देते हुए कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए इस कार्यक्रम में सामाजिक दूरी का पालन किया जाएगा. साथ ही कोरोना से संबंधित सुरक्षात्मक तमाम कदम उठाए जाएंगे. शिक्षकों को चिन्हित कर लिया गया है और उन्हें आमंत्रित भी किया गया है. इस कार्यक्रम में और भी कई अतिथि शामिल होंगे और शिक्षकों को सम्मान देंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.