ETV Bharat / state

जेपीएससी चेयरमैन और उच्च तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के साथ राज्यपाल ने की बैठक, दिए कई निर्देश - रांची खबर

राज्यपाल रमेश बैस ने झारखंड लोक सेवा आयोग और उच्च शिक्षा विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालयों में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति पर जोर दिया और कहा कि खाली पदों जल्द भरा जाए.

Jharkhand Governor
Jharkhand Governor
author img

By

Published : Oct 1, 2021, 9:20 PM IST

रांची: राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस ने छात्रहित में झारखंड लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालयों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल के साथ इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों की विशेष मुलाकात भी हुई है.

ये भी पढ़ें- 6 अक्टूबर को बीआइटी मेसरा का 31वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल 35 विद्यार्थियों को देंगे गोल्ड मेडल

विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को लेकर चर्चा

राज्यपाल रमेश बैस ने विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति और शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों की लंबित प्रोन्नति की दिशा में कार्य करने को कहा है. राज्यपाल ने राजभवन में झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खण्डेलवाल के साथ समीक्षा बैठक की है. शनिवार को आयोजित हुई इस बैठक के दौरान विभागीय पदाधिकारियों के साथ छात्र हित से जुड़े कई योजनाओं को लेकर भी राज्यपाल ने चर्चा की है.

राज्यपाल की ओर से विशेष निर्देश

उन्होंने निर्देश देते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग में विश्वविद्यालय की ओर से भेजी जा रही रिक्तियां संबंधी अधियाचना की दिशा में ध्यान देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश जेपीएससी के चेयरमैन को दिया है. मौके पर उन्होंने ने कहा है कि शिक्षा हित में झारखण्ड लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय को समयबद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता है.

विश्वविद्यालयों में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति पर जोर

उन्होंने विश्वविद्यालयों में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र करने का निर्देश भी दिया है. राज्यपाल ने राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे राज्य में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिले, विश्वविद्यालय में बेहतर आधारभूत संरचनाएं विकसित हो, इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग को निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, इसके लिये हम सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है.

रांची: राज्यपाल-सह-झारखंड राज्य के विश्वविद्यालयों के कुलाधिपति रमेश बैस ने छात्रहित में झारखंड लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा विभाग एवं विश्वविद्यालयों को समन्वय स्थापित कर कार्य करने का निर्देश दिया है. राज्यपाल के साथ इन संस्थाओं के प्रतिनिधियों की विशेष मुलाकात भी हुई है.

ये भी पढ़ें- 6 अक्टूबर को बीआइटी मेसरा का 31वां दीक्षांत समारोह, राज्यपाल 35 विद्यार्थियों को देंगे गोल्ड मेडल

विश्वविद्यालयों में रिक्त पदों को लेकर चर्चा

राज्यपाल रमेश बैस ने विश्वविद्यालय में रिक्त पदों पर नियुक्ति और शिक्षकों, शिक्षकेत्तर कर्मियों की लंबित प्रोन्नति की दिशा में कार्य करने को कहा है. राज्यपाल ने राजभवन में झारखंड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके खण्डेलवाल के साथ समीक्षा बैठक की है. शनिवार को आयोजित हुई इस बैठक के दौरान विभागीय पदाधिकारियों के साथ छात्र हित से जुड़े कई योजनाओं को लेकर भी राज्यपाल ने चर्चा की है.

राज्यपाल की ओर से विशेष निर्देश

उन्होंने निर्देश देते हुए झारखंड लोक सेवा आयोग में विश्वविद्यालय की ओर से भेजी जा रही रिक्तियां संबंधी अधियाचना की दिशा में ध्यान देते हुए नियुक्ति प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने का निर्देश जेपीएससी के चेयरमैन को दिया है. मौके पर उन्होंने ने कहा है कि शिक्षा हित में झारखण्ड लोक सेवा आयोग, उच्च शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय को समयबद्ध होकर कार्य करने की आवश्यकता है.

विश्वविद्यालयों में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति पर जोर

उन्होंने विश्वविद्यालयों में स्थाई शिक्षकों की नियुक्ति शीघ्र करने का निर्देश भी दिया है. राज्यपाल ने राज्य में उच्च शिक्षा की स्थिति पर चिन्ता व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे राज्य में विद्यार्थियों को गुणात्मक शिक्षा मिले, विश्वविद्यालय में बेहतर आधारभूत संरचनाएं विकसित हो, इस दिशा में उच्च शिक्षा विभाग को निरंतर ध्यान देने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा कि राज्य में शैक्षणिक वातावरण बेहतर हो, इसके लिये हम सभी को सामूहिक प्रयास करने की जरूरत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.