रांचीः योगासना स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से आयोजित राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया. इस दौरान उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी.
इसे भी पढ़ें- झारखंड टेक्निकल यूनिवर्सिटी में शुरू हुआ दो दिवसीय परिसंवाद, राज्यपाल ने किया उद्घाटन
योग से हमारे देश का गौरव जुड़ा
रविवार से स्पोर्ट्स एसोसिएशन ऑफ झारखंड की ओर से राज्य स्तरीय योगासन प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है. इस प्रतियोगिता का ऑनलाइन उद्घाटन राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने किया है. उद्घाटन के मौके पर उन्होंने प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि योग से हमारे देश का गौरव जुड़ा हुआ है. राज्यपाल ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर पूरे विश्व में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाता है. विश्व ने भी योग की अहमियत को समझा और जाना है. उन्होंने कहा कि हमारा देश ऋषि मुनियों का देश है, जहां योग को प्रारंभ से ही अहमियत प्रदान की जाती रही है. हम विज्ञान दर्शन अध्यात्म, योगासन और ध्यान को अहमियत देते हैं. हमारे देश में विश्व को मानव कल्याण के मार्ग पर चलने के लिए प्रेरित किया. हमारा देश विश्व गुरू बन रहा है.