रांची: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से जर्मनी में बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. शिवाशीष गिरि ने राजभवन में मुलाकात की. डॉक्टर शिवाशीष गिरी ने चर्म रोग के निराकरण और लिवर संबंधी बीमारियों के निराकरण के लिए निर्माण किए जा रहे दवाइयों की जानकारी राज्यपाल को दी.
वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया, जहां लोगों को फूड फेस्टिवल के जरिए लजीज और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा. झारखंड फूड प्रमोशन के दौरान ग्राहकों को पारंपरिक झारखंडी शाकाहारी व्यंजन धुस्का, रुगड़ा, डुबकी, फुटकल साग, अरसा रोटी, छिलका रोटी, दुधौरी, पिठ्ठा, मीठा खाजा, बथुआ बरी, सनई फूल, बोदी, मांसाहारी व्यंजन में मुड़ौव्वा खस्सी मांस, मुर्गा झोर, खस्सी पंजारी, टेंगरा मछली आदि लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे. नौ दिवसीय झारखंड फूड प्रमोशन का शुभारंभ 02 फरवरी सो हो गया, जो 10 फरवरी तक चलेगा.