ETV Bharat / state

रांची में फूड फेस्टिवल का राज्यपाल ने किया उद्घाटन, लोगों को मिलेगा लजीज और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद - लिवर संबंधी बीमारियों के निराकरण

राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया. वहीं जर्मनी में बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. शिवाशीष गिरि ने राजभवन में जाकर राज्यपाल से मुलाकात की. उन्होंने राज्यपाल को चर्म रोग के निराकरण और लिवर संबंधी बीमारियों के निराकरण के लिए निर्माण किए जा रहे दवाइयों की जानकारी दी.

Governor Daupadi Murmu inaugurated food festival in rachi
फूड फेस्टिवल का उद्घाटन
author img

By

Published : Feb 2, 2021, 9:47 PM IST

रांची: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से जर्मनी में बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. शिवाशीष गिरि ने राजभवन में मुलाकात की. डॉक्टर शिवाशीष गिरी ने चर्म रोग के निराकरण और लिवर संबंधी बीमारियों के निराकरण के लिए निर्माण किए जा रहे दवाइयों की जानकारी राज्यपाल को दी.

governor-daupadi-murmu-inaugurated-food-festival-in-rachi
वैज्ञानिक डॉ. शिवाशीष गिरि ने राज्यपाल से की मुलाकात
इसे भी पढ़ें: सीएम सोरेन ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी


वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया, जहां लोगों को फूड फेस्टिवल के जरिए लजीज और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा. झारखंड फूड प्रमोशन के दौरान ग्राहकों को पारंपरिक झारखंडी शाकाहारी व्यंजन धुस्का, रुगड़ा, डुबकी, फुटकल साग, अरसा रोटी, छिलका रोटी, दुधौरी, पिठ्ठा, मीठा खाजा, बथुआ बरी, सनई फूल, बोदी, मांसाहारी व्यंजन में मुड़ौव्वा खस्सी मांस, मुर्गा झोर, खस्सी पंजारी, टेंगरा मछली आदि लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे. नौ दिवसीय झारखंड फूड प्रमोशन का शुभारंभ 02 फरवरी सो हो गया, जो 10 फरवरी तक चलेगा.

रांची: झारखंड की राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू से जर्मनी में बायोटेक्नोलॉजी के वैज्ञानिक डॉ. शिवाशीष गिरि ने राजभवन में मुलाकात की. डॉक्टर शिवाशीष गिरी ने चर्म रोग के निराकरण और लिवर संबंधी बीमारियों के निराकरण के लिए निर्माण किए जा रहे दवाइयों की जानकारी राज्यपाल को दी.

governor-daupadi-murmu-inaugurated-food-festival-in-rachi
वैज्ञानिक डॉ. शिवाशीष गिरि ने राज्यपाल से की मुलाकात
इसे भी पढ़ें: सीएम सोरेन ने मेडिकल कॉलेज के अधिकारियों के साथ की बैठक, लापरवाही बरतने पर कार्रवाई की चेतावनी


वहीं दूसरी तरफ राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने मंगलवार को होटल रेडिसन ब्लू में आयोजित फूड फेस्टिवल का उद्घाटन किया, जहां लोगों को फूड फेस्टिवल के जरिए लजीज और स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद मिल सकेगा. झारखंड फूड प्रमोशन के दौरान ग्राहकों को पारंपरिक झारखंडी शाकाहारी व्यंजन धुस्का, रुगड़ा, डुबकी, फुटकल साग, अरसा रोटी, छिलका रोटी, दुधौरी, पिठ्ठा, मीठा खाजा, बथुआ बरी, सनई फूल, बोदी, मांसाहारी व्यंजन में मुड़ौव्वा खस्सी मांस, मुर्गा झोर, खस्सी पंजारी, टेंगरा मछली आदि लजीज व्यंजन परोसे जाएंगे. नौ दिवसीय झारखंड फूड प्रमोशन का शुभारंभ 02 फरवरी सो हो गया, जो 10 फरवरी तक चलेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.