रांची: 30 अप्रैल को मोदी के मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं. इसे लेकर पूरे देश में तैयारियां की जा रही है. झारखंड राजभवन में भी पीएम मोदी के मन की बात को सुनने और देखने की तैयारी की गई है. राजभवन के बड़े हॉल में एलईडी टीवी लगाई गई है, साथ ही कुर्सियां भी लगाई गई हैं. जहां बैठकर लोग मोदी के मन की बात को सुनेंगे.
मन के बात के 100 एपिसोड को पूरा होने पर पूरे झारखंड में तैयारी चल रही है. मन की बात को लेकर के राजभवन में चल रही तैयारियों का जायजा राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन ने लिया. राजभवन में चल रही सभी तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही राज्यपाल ने आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए. आपको बता दें कि रविवार को मोदी के मन की बात के 100 एपिसोड पूरे हो रहे हैं और इसे लेकर के पूरे राज्य में तैयारी की जा रही है.
पीएम मोदी के मन की बात में कई बार झारखंड का जिक्र रहा है और मोदी के मन की बात के 100वें एपिसोड में भी झारखंड का खास जिक्र है. दुमका से 2 लोग विज्ञान भवन में आयोजित कार्यक्रम में पीएम मोदी से मुलाकात कर चुके हैं. दोनों लोग अपने अथक मेहनत से लोगों के पढ़ने पढ़ाने में मदद कर रहे हैं. कोरोना काल में इनके किए गए कार्य की सराहना पीएम मोदी अपने मन की बात में कर चुके हैं.
वहीं, वर्ल्ड हेरिटेज में शामिल नागवंशी राजा दुर्जन शाल की राजधानी नवरत्न गढ़ का जिक्र मन की बात में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे. मिनिस्ट्री ऑफ कल्चर ने देश के 12 लोकेशन का चयन किया है, जिसमें गुमला जिला के सिसई प्रखंड स्थित नवरत्न गढ़ भी शामिल है. 30 अप्रैल को मन की बात का 100वां एपिसोड है. मन की बात से पहले देश के सभी 12 ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों पर रंगारंग कार्यक्रम है, साथ ही सभी ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों का वीडियो रिकॉर्डिंग कर पीएमओ को भेजा जाएगा, ताकि 30 अप्रैल को होने वाली मन की बात में प्रधानमंत्री इन ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों की विशेषताओं पर बात कर सकें.