रांची: झारखंड की राज्यपाल श्रीमती द्रौपदी मुर्मू ने उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री और पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर शोक प्रकट किया है. उन्होंने कहा कि चेतन चौहान एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी, कमेंटेटर के साथ-साथ कुशल जननेता थे, जो लोगों से निरंतर जुड़े रहते थे. राज्यपाल ने उनके निधन को अपूर्णीय क्षति बताते हुए कहा कि ईश्वर उनकी आत्मा को चिरशांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस पीड़ा को सहने की शक्ति प्रदान करें.
वहीं मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी चेतन चौहान के निधन पर ट्वीट कर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने लिखा है कि परमेश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें, मेरी संवेदनाएं शोक-संतप्त परिजनों के साथ है.
इसे भी पढे़ं:- पूर्व क्रिकेटर चेतन चौहान के निधन पर ट्विटर पर छाई शोक की लहर
चेतन चौहान ने भारत के लिए 40 टेस्ट मैच खेले थे. वो दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ में भी विभिन्न पदों पर रहे और ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम के मैनेजर भी थे. भारतीय टीम की ओर से साल 1969 में चेतन चौहान ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था.