ETV Bharat / state

झारखंड पुलिस की एडीजी ट्रेनिंग के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू, आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का आरोप - etv news

झारखंड सरकार ने एडीजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू करने का आदेश दिया है. सीबीआई ने झारखंड पुलिस की एडीजी ट्रेनिंग प्रिया दुबे और उनके पति संतोष दुबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला दर्ज किया था. इस मामले में प्रिया दुबे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया गया है. Departmental action against Jharkhand Police ADG Training Priya Dubey.

Jharkhand Police ADG Training Priya Dubey
Jharkhand Police ADG Training Priya Dubey
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 27, 2023, 10:46 PM IST

रांची: झारखंड पुलिस की एडीजी ट्रेनिंग प्रिया दूबे के खिलाफ राज्य सरकार ने विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया है. प्रिया दूबे के पति आरपीएफ के तत्कालीन कमांडेंट संतोष दूबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला सीबीआई ने दर्ज किया था. इस मामले की जांच के बाद ही प्रिया दूबे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सीबीआई ने राज्य सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन तब राज्य सरकार ने विभागीय कार्रवाई शुरू नहीं की थी.

यह भी पढ़ें: IPS प्रिया दुबे और उनके पति की संपत्ति जब्त, ED ने 8 साल पुराने मामले में की कार्रवाई

अब यह जानकारी मिल रही है कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा था, जिसके बाद प्रिया दुबे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जानी है. हालांकि विभागीय कार्रवाई का संचालन कौन करेगा, यह अभी तय नहीं है. प्रिया दूबे 1997 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, वर्तमान में वह एडीजी प्रशिक्षण के पद पर हैं. एडीजी रैंक के अधिकारी के मामले में डीजी रैंक के अफसर को विभागीय संचालन पदाधिकारी बनाया जाता है.

आय से 1.57 करोड़ अधिक संपत्ति: सीबीआई पटना ने साल 2013 में प्रिया दूबे के पति संतोष कुमार दूबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की प्राथमिकी दर्ज की थी. तब प्रिया दूबे के दुमका डीआईजी स्थित सरकारी आवास पर सीबीआई ने छापेमारी भी की थी. जांच के क्रम में सीबीआई ने यह पाया कि सेवा में आने के बाद साल 1998 से 2013 तक दोनों अधिकारियों के पास अपनी ज्ञात आय के स्रोत से कुल 1.57 करोड़ अधिक की आय है. इस मामले में सीबीआई ने संतोष दूबे के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था, वहीं प्रिया दूबे के खिलाफ राज्य सरकार को विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया था.

रांची: झारखंड पुलिस की एडीजी ट्रेनिंग प्रिया दूबे के खिलाफ राज्य सरकार ने विभागीय कार्रवाई का आदेश जारी किया है. प्रिया दूबे के पति आरपीएफ के तत्कालीन कमांडेंट संतोष दूबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला सीबीआई ने दर्ज किया था. इस मामले की जांच के बाद ही प्रिया दूबे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए सीबीआई ने राज्य सरकार को पत्र लिखा था, लेकिन तब राज्य सरकार ने विभागीय कार्रवाई शुरू नहीं की थी.

यह भी पढ़ें: IPS प्रिया दुबे और उनके पति की संपत्ति जब्त, ED ने 8 साल पुराने मामले में की कार्रवाई

अब यह जानकारी मिल रही है कि बीते दिनों केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार को इस संबंध में पत्र लिखा था, जिसके बाद प्रिया दुबे के खिलाफ विभागीय कार्रवाई शुरू की जानी है. हालांकि विभागीय कार्रवाई का संचालन कौन करेगा, यह अभी तय नहीं है. प्रिया दूबे 1997 बैच की आईपीएस अधिकारी हैं, वर्तमान में वह एडीजी प्रशिक्षण के पद पर हैं. एडीजी रैंक के अधिकारी के मामले में डीजी रैंक के अफसर को विभागीय संचालन पदाधिकारी बनाया जाता है.

आय से 1.57 करोड़ अधिक संपत्ति: सीबीआई पटना ने साल 2013 में प्रिया दूबे के पति संतोष कुमार दूबे के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने की प्राथमिकी दर्ज की थी. तब प्रिया दूबे के दुमका डीआईजी स्थित सरकारी आवास पर सीबीआई ने छापेमारी भी की थी. जांच के क्रम में सीबीआई ने यह पाया कि सेवा में आने के बाद साल 1998 से 2013 तक दोनों अधिकारियों के पास अपनी ज्ञात आय के स्रोत से कुल 1.57 करोड़ अधिक की आय है. इस मामले में सीबीआई ने संतोष दूबे के खिलाफ चार्जशीट दायर किया था, वहीं प्रिया दूबे के खिलाफ राज्य सरकार को विभागीय कार्रवाई का आदेश दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.